हाइलाइट्स
- मायावती का संदेश पार्टी में लौटे नेताओं को पूरा सम्मान और सहयोग दें।
- आकाश आनंद पर गलत प्रचार को लेकर मायावती ने जताई नाराजगी।
- मायावती का आह्वान लौटे नेताओं का हौसला बढ़ाएं, पार्टी हित में काम करें।
BSP Chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। संदेश में मायावती ने कहा कि जिन नेताओं को पार्टी से पहले निकाला गया था और अब पार्टी हित में वापस लिया गया है। उन्हें पूरा सम्मान और सहयोग दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे नेताओं को सम्मान देना न केवल संगठनात्मक एकता के लिए ज़रूरी है, बल्कि यह पार्टी की मजबूती के लिए भी आवश्यक कदम है।
पार्टी से निकाले गए नेताओं की वापसी
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पार्टी से कुछ लोग कभी अपनी नासमझी, जोश, लापरवाही या विरोधियों के बहकावे में आकर गलती कर बैठते हैं। ऐसे में उन्हें पार्टी से हटाना या निकालना पड़ता है। जब उनमें सुधार आता है और वे माफी मांगते हैं, तो पार्टी उन्हें फिर से स्वीकार करती है। मायावती ने यह भी कहा कि ऐसा प्रक्रिया बसपा में ही नहीं, अन्य पार्टियों में भी होती है और यह पार्टी बनने के समय से अब तक होता आया है।
गलत प्रचार पर जताई नाराजगी
मायावती ने पार्टी के युवा चेहरा आकाश आनंद को लेकर भी बयान दिया और कहा कि बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जो पार्टी को कमजोर करने के इरादे से अलग-अलग संगठन बना चुके हैं, वे लगातार आकाश आनंद के खिलाफ मीडिया में झूठा और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसे षड्यंत्रों से सावधान रहने की अपील की है।
लौटे नेताओं का बढ़ाएं मनोबल
मायावती ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आकाश आनंद सहित उन सभी नेताओं का हौसला बढ़ाएं जो पार्टी में दोबारा शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को पूरा आदर-सम्मान दिया जाए ताकि वे निष्ठा और जोश के साथ पार्टी हित में कार्य कर सकें।
पार्टी में एकता और अनुशासन का संदेश
बसपा सुप्रीमो के इस बयान को पार्टी में अनुशासन और एकता बनाए रखने की दिशा में एक सख्त लेकिन सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही यह संकेत भी है कि पार्टी आगामी चुनावों के मद्देनज़र संगठन को फिर से मजबूती देने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।
UP News: “पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू” कहने वाली सीमा हैदर ने वतन वापसी से किया इंकार
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश दिए थे। जिसके बाद से सीमा की चिंता बढ़ गई है। सीमा हैदर ने अपील करते हुए कहा, “मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें