हाइलाइट्स
- अपराधों पर शिकंजा कसेगी पुलिस प्रशासन की ईगल मोबाइल टीम।
- टीम को ‘क्रिमिनल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग टीम’ का नाम।
- हर टीम में एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को किया शामिल।
Lucknow Police Eagle Mobile Team: राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर सभी थानों में ‘ईगल मोबाइल टीम’ का गठन किया गया है। इस टीम को ‘क्रिमिनल सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग टीम’ नाम भी दिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य अपराधियों की मॉनिटरिंग और वेरिफिकेशन करना होगा।
हर थाने में बनी दो सदस्यीय टीम
इस विशेष पहल के तहत लखनऊ के 51 थानों में ‘ईगल टीम’ का गठन किया गया है। हर टीम में एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को शामिल किया गया है। इन टीमों को अलग से दोपहिया वाहन भी मुहैया कराए गए हैं। जिससे वे घर-घर जाकर पेशेवर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों का वेरिफिकेशन कर सकें।
रोजाना 10 अपराधियों का बनेगा डोजियर
पुलिस आयुक्त के अनुसार, ईगल टीम को प्रतिदिन 10 अपराधियों का डोजियर तैयार करना अनिवार्य होगा। यह डोजियर स्कैन कर जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (DCRB) को भेजा जाएगा और ‘त्रिनेत्र एप’ पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही, थानों में अपराधियों के एलबम भी समय-समय पर अपडेट किए जाएंगे।
डिजिटल निगरानी के लिए कंट्रोल रूम
टीम के कार्यों की निगरानी के लिए एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जहां सभी पुलिसकर्मी अपनी दैनिक रिपोर्ट साझा करेंगे। इन रिपोर्ट्स की समीक्षा DCP क्राइम द्वारा की जाएगी। खास बात यह है कि ईगल टीम के सदस्यों को अन्य किसी ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा, जिससे वे केवल निगरानी कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
ईगल टीम द्वारा दी गई जानकारियों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए DCRB कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।
DCP क्राइम होंगे नोडल अधिकारी
इस पूरी योजना में DCP क्राइम को ‘ईगल मोबाइल’ का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है, जो सभी टीमों के कार्यों की निगरानी और समन्वय का कार्य करेंगे।
Mainpuri News: नशे में धुत दूल्हे को गाली देना पड़ा भारी! दुल्हन ने स्टेज पर ही किया शादी से इंकार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के बसंतपुर गांव में जयमाल के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जहां शराबी दूल्हे ने जयमाल के दौरान स्टेज पर दुल्हन को गालियां दे दीं। दूल्हे की ऐसी हरकत देख कर दुल्हन ने मंच पर ही शादी से सा इंकार कर दिया। ये मामला काफी देर तक खिंचा, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। बड़े-बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को समझाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें