UP News: राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आई है, जहां एक सिपाही ने 16 साल की किशोरी को मकान की छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल किशोरी को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है और वह चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गई है।
छेड़छाड़ और धमकियों का आरोप
पीड़िता की मां ने बीबीडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि आरोपी सिपाही मुकेश यादव, जो कि डायल-112 में तैनात है, उनकी बेटी से कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो वह आगबबूला हो गया और धमकी देने लगा। पीड़िता की मां के मुताबिक, आरोपी अक्सर बेटी को रुपए का लालच देकर बहलाने की कोशिश करता था।
परिवार पर भी हमला, फिर किशोरी को छत से फेंका
घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है। पीड़िता के परिवार के अनुसार, जब उन्होंने सिपाही की हरकतों का विरोध किया, तो उसने अपनी पत्नी कुमकुम और साले अंकित यादव के साथ मिलकर परिवार के सभी सदस्यों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान किशोरी को मकान की छत से नीचे फेंक दिया गया। बचाव करने गई मां और पिता को भी आरोपियों ने पीटा।
दोनों परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते हैं
जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी सिपाही का परिवार बीबीडी थाना क्षेत्र में एक ही मकान में अलग-अलग फ्लैट में किराए पर रहते हैं। इस नजदीकी के चलते आरोपी को छेड़छाड़ और दबाव बनाने का मौका मिला।
जांच जारी, आरोपी गिरफ्तार
बीबीडी थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। वहीं, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच झगड़े की पुष्टि हुई है। हालांकि, पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुख्य आरोपी सिपाही मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP News: वाराणसी की ‘असि’ खतरे में, नदी के जीर्णोद्धार के लिए भूमि संरक्षण विभाग ने जिला अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट
UP News: वरुणा और असि नदी के नाम पर बसी वाराणसी में ही अब असि नदी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है। असि नदी को लेकर भूमि संरक्षण विभाग ने नदी के जीर्णोद्धार की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी वाराणसी को भेज दी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..