Advertisment

UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस में ADCP और SHO स्तर पर तबादले, बसंत कुमार दक्षिणी ज़ोन के नए ADCP बने, देखें लिस्ट

UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। ADCP और SHO स्तर के कई अधिकारियों का तबादला कर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कोशिश की गई है।

author-image
Shaurya Verma
UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस में ADCP और SHO स्तर पर तबादले, बसंत कुमार दक्षिणी ज़ोन के नए ADCP बने, देखें लिस्ट

हाइलाइट्स

  • लखनऊ पुलिस में ADCP और SHO स्तर पर तबादले
  • बसंत कुमार दक्षिणी ज़ोन के नए ADCP बने
  • SHO वीरेंद्र त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया 
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

UP Police Transfer 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जारी आदेश में दो अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) और तीन थाना प्रभारी (SHO) स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह निर्णय कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। 

publive-image

ADCP स्तर पर प्रमुख बदलाव

रल्लापल्ली बसंत कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त, दक्षिणी ज़ोन के पद पर तैनात किया गया है। वे इससे पूर्व ADCP अपराध, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।

अमित कुमावत, जो अब तक ADCP दक्षिणी के रूप में कार्यरत थे, को अब ADCP अपराध, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment

यह फेरबदल लखनऊ के दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों दक्षिणी और अपराध शाखा में नई ऊर्जा और अनुभव लाने के लिए किया गया है।

SHO स्तर पर भी हुए महत्वपूर्ण तबादले  

publive-image

अरविंद कुमार राणा, जो वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक, थाना बिजनौर थे, को पश्चिमी जोन में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

शिव शंकर महादेवन, जो अब तक कैसरबाग थाने में तैनात थे, को बिजनौर थाना का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

Advertisment

वीरेंद्र त्रिपाठी, जो प्रभारी निरीक्षक, थाना नाका थे, को पुलिस लाइन भेजा गया है। यह स्थानांतरण लाइन हाजिरी के तौर पर देखा जा रहा है। 

PPS Officers Transfer in UP: यूपी पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, 15 PPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 15 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Lucknow Police Transfer 2025 UP Police Transfer 2025 ADCP Rallapalli Basant Kumar Amit Kumawat Lucknow Police Lucknow SHO Change Thana Incharge Transfer Lucknow Virendra Tripathi Line Haj Lucknow Commissionerate Latest News Lucknow Police Reshuffle July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें