हाइलाइट्स
- 1 सितंबर से राजधानी लखनऊ में लोगों को नहीं मिलेगा पैट्रोल
- लोग घर से निकलने से पहले हेलमेट पहनने की डाले आदत
- नकली हेलमेट की बिक्री पर भी होगी सरकार की नजर
No Helmet No Fuel: अगर आप गाड़ी चालते वक्त हेलमेट का यूज नहीं करते हैं और राजधानी लखनऊ के निवासी हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि 1 सितंबर से लखनऊ में बिना हेलमेट के किसी भी पैट्रोल पंप पर किसी को भी पैट्रोल नहीं मिलेगा।
1 सितंबर से नो हेलमेट नो फ्यूल
प्रदेश में 1 सितंबर 2025 से (New petrol rule in UP September 2025)’नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान सरकार शुरू कर रही है। जिसमें बिना हेलमेट के किसी भी पैट्रोल पंप पर किसी को भी पैट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस अभियान के तहत सरकार चाहती है कि लोग अपने घरों से निकलने से पहले हेलमेट पहनने की आदत डालें, ताकि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में जान गवानें की संख्या में कमी आए।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2025: बड़े ऑफर्स, नए लॉन्च के साथ प्राइम मेंबर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव एक्सेस
नकली हेलमेट की बिक्री और तेजी से बढ़ेगी
टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजीव कपूर ने योगी सरकार के इस नियम का स्वागत किया और कहा कि सरकार का यह कदम सार्थक साबित होगा। मगर उन्होंने इस बात की भी चिंता जताई है कि नकली हेलमेट की बिक्री और तेजी से बढ़ेगी।
सस्ते के चक्कर में लोग कुछ भी खरीद लेंगे
उन्होंने कहा कि यह पहल सही दिशा में है लेकिन नकली हेलमेट की बढ़ती बिक्री इस अभियान की सफलता पर सवाल खड़ा कर सकती है। क्योंकि लोग सस्ता हेलमेट खरीदने के चक्कर में कहीं से भी हेलमेट खरीदेंगे, सरकार को ये भी देखना होगा कि लोग अपनी सेफ्टी के चक्कर में नकली हेलमेट ना खरीदें।
नकली हेलमेट एक झटके में टूटेगा
राजीव कपूर ने आगे कहा कि सड़क के किनारे सस्ते हेलमेट की बिक्री में काफ़ी तेजी आई है। यह हेलमेट 110 से लेकर 1000 रूपए तक मिल जाते हैं जबकि शोरूम में उसी हेलमेट की कीमत 2000 रू. से शुरू होकर 5000 तक चली जाती हैं। 110 रू. वाले हेलमेट एक बार की टक्कर में झट से टूट जाएंगे। ये हेलमेट जो नकली हैं जो यूपी, गाजियाबाद, लोनी और दिल्ली जैसे इलाकों में खुलेआम बिक रहे हैं। सरकार को इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए ।
FAQ
क्या “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नियम सिर्फ लखनऊ में लागू होगा?
फिलहाल यह नियम राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लागू किया जा रहा है। अगर यह सफल रहा तो भविष्य में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है।
क्या नकली हेलमेट से भी पेट्रोल मिल जाएगा?
लेकिन यह आपकी सुरक्षा के लिए खतरनाक है। नकली (Fake) और सस्ते हेलमेट एक टक्कर में टूट सकते हैं। इसलिए BIS (बीआईएस) प्रमाणित हेलमेट ही खरीदना बेहतर है।
क्या पेट्रोल पंप कर्मचारी हेलमेट चेक करेंगे?
पेट्रोल पंप (Petrol Pump) कर्मचारी को यह अधिकार होगा कि वह बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने से मना कर सके।
अगर कोई पेट्रोल पंप इस नियम का पालन नहीं करेगा तो क्या होगा?
सरकार पेट्रोल पंपों की मॉनिटरिंग करेगी और नियम तोड़ने पर पंप मालिकों पर कार्रवाई की जा सकती है।
UP IPS Transfer List 2025: यूपी में 8 IPS अफसरों के तबादले, कानपुर देहात, श्रावस्ती, शामली को मिले SP, देखें लिस्ट
UP IPS Transfer List 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer in UP) किए हैं। राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। इसमें कानपुर देहात, श्रावस्ती और शामली जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं। वहीं कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें