हाइलाइट्स
- लखनऊ-मुंबई एसी स्लीपर वंदे भारत जुलाई से शुरू
- सप्ताह में 4 दिन चलेगी, 1200 यात्री कर सकेंगे सफर
- 20 कोच वाली ट्रेन आगरा-निजामुद्दीन होकर जाएगी
Lucknow-Mumbai Vande Bharat Sleeper: देश की पहली एसी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब लखनऊ से मुंबई के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन आगरा, मुरादाबाद, बरेली और निजामुद्दीन जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हाईटेक ट्रेन का संचालन जुलाई से शुरू होने की संभावना है। फिलहाल इसकी समय सारिणी तय करने का काम अंतिम चरण में है और जून में इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा।
रूट सर्वे छह महीने से जारी था
करीब छह महीने तक इस रूट को लेकर गहन सर्वे किया गया। प्रारंभ में कानपुर, मथुरा और आगरा होते हुए मुंबई तक ट्रेन भेजने का प्रस्ताव था। बाद में दूसरा विकल्प बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद और निजामुद्दीन होते हुए तय किया गया। अंततः रेलवे ने बरेली जंक्शन होकर ट्रेन को भेजने का अंतिम निर्णय लिया।
यात्रा होगी सुविधाजनक
इस नई वंदे भारत ट्रेन से उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के कई जिलों से मुंबई की यात्रा पहले से कहीं अधिक आरामदायक और तेज़ हो जाएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इनमें एसी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड क्लास के साथ-साथ दो एसएलआर (गार्ड कोच) भी शामिल होंगे। ट्रेन में लगभग 1200 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी।
सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन
नई वंदे भारत एसी स्लीपर एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन संचालित की जाएगी। इसके जरिए लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, निजामुद्दीन और आगरा जैसे प्रमुख शहरों से यात्रियों को मुंबई तक सीधी और तेज़ सुविधा मिलेगी।
Up Electricity Consumers: हेल्पलाइन नंबर 1912 ठप,नहीं दर्ज हो रही शिकायतें, बिजली उपभोक्ता परेशान, जानें वैकल्पिक माध्यम
उत्तर प्रदेश के मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर रविवार सुबह से तकनीकी खामी के कारण उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही हैं। इससे लखनऊ समेत 19 जिलों के लाखों उपभोक्ता गर्मी के बीच बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर बेहद परेशान हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें