Advertisment

Lucknow News: लखनऊ मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली PIB की मंजूरी, बनेंगे 12 नए स्टेशन, यहां से दौड़ेगी

lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को PIB से वित्तीय मंजूरी मिल गई है। चारबाग से वसंतकुंज तक 11.165 किमी लंबे इस रूट का निर्माण जल्द शुरू होगा।

author-image
Bansal news
UP Lucknow metro phase 2 extension charbhagh to vasant Kunj PIB approves zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को PIB से मिली मंजूरी
  • चारबाग से वसंतकुंज तक बनेगा 11.165 किमी लंबा नया रूट
  • 2029 तक मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना, 12 स्टेशन होंगे
Advertisment

Lucknow Metro: राजधानी लखनऊ की मेट्रो सेवा जल्द ही और विस्तृत होने जा रही है। लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) से वित्तीय मंजूरी मिल गई है। अब परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेजी गई है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। इस नए कॉरिडोर के निर्माण पर लगभग 5801 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह चारबाग से वसंतकुंज तक फैलेगा।

घनी आबादी वाले क्षेत्रों को मिलेगी कनेक्टिविटी

फेज-1 बी के तहत प्रस्तावित यह कॉरिडोर 11.165 किमी लंबा होगा। इसमें से 6.879 किमी हिस्सा भूमिगत और 4.286 किमी एलिवेटेड होगा। खास बात यह है कि यह रूट पुराने लखनऊ के घने इलाकों जैसे अमीनाबाद, चौक और ठाकुरगंज से होकर गुजरेगा, जहां अब तक मेट्रो की सीधी पहुंच नहीं थी।

12 स्टेशन होंगे – 7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड

इस कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें चारबाग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और चौक जैसे प्रमुख भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। एलिवेटेड स्टेशनों में ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज शामिल होंगे।

Advertisment

चारबाग स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के रूप में कार्य करेगा, जिससे यात्री नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर से ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के बीच मेट्रो बदल सकेंगे।

2029 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो

UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले फेज का काम तय समय से पहले पूरा हुआ था। उसी तरह इस बार भी समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य में 4 से 5 साल का समय लगने का अनुमान है और 2029 तक मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

वर्तमान नेटवर्क में होगा विस्तार

फिलहाल लखनऊ मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किमी लंबे रूट पर 21 स्टेशनों के साथ संचालित हो रही है। नया ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जुड़ने के बाद लखनऊ में मेट्रो नेटवर्क 35 किमी तक फैल जाएगा, जिससे शहर की एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।

Advertisment

लंबे समय से थी मांग

पुराने लखनऊ के घने इलाकों में मेट्रो कनेक्टिविटी की लंबे समय से मांग थी। खासकर वसंतकुंज जैसे इलाकों में आवागमन के सीमित साधनों के चलते वहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी। मेट्रो शुरू होने से इन इलाकों में आवागमन सरल होगा और शहरी विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।

प्रमुख तथ्य एक नजर में:

कॉरिडोर की कुल लंबाई: 11.165 किमी

एलिवेटेड सेक्शन: 4.286 किमी

भूमिगत सेक्शन: 6.879 किमी

कुल स्टेशन: 12 (7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड)

निर्माण लागत: ₹5801 करोड़

निर्माण अवधि: 4-5 साल

मंजूरी: PIB से स्वीकृति प्राप्त, कैबिनेट से मंजूरी शेष

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।   

Gonda Encounter: 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी STF मुठभेड़ में ढेर, 25 साल से था फरार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Advertisment

UP Lucknow up police kills 1 lac reward criminal Sonu gyanchandra Pasi encounter zxc

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार रात बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और कुख्यात अपराधी ज्ञानचंद्र पासी  के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया। ज्ञानचंद्र पासी के ऊपर हत्या, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 70 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Latest Lucknow News in Hindi Lucknow News in Hindi Extension of lucknow metro new route of lucknow metro charbagh to basant kunj metro Lucknow Hindi SamacharEast-West Corridor of Lucknow Metro Public Investment Board (PIB) Union Cabinet for final approval Charbagh to Vasant Kunj under Phase-1B
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें