हाइलाइट्स
- लखनऊ मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को PIB से मिली मंजूरी
- चारबाग से वसंतकुंज तक बनेगा 11.165 किमी लंबा नया रूट
- 2029 तक मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना, 12 स्टेशन होंगे
Lucknow Metro: राजधानी लखनऊ की मेट्रो सेवा जल्द ही और विस्तृत होने जा रही है। लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) से वित्तीय मंजूरी मिल गई है। अब परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेजी गई है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। इस नए कॉरिडोर के निर्माण पर लगभग 5801 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह चारबाग से वसंतकुंज तक फैलेगा।
घनी आबादी वाले क्षेत्रों को मिलेगी कनेक्टिविटी
फेज-1 बी के तहत प्रस्तावित यह कॉरिडोर 11.165 किमी लंबा होगा। इसमें से 6.879 किमी हिस्सा भूमिगत और 4.286 किमी एलिवेटेड होगा। खास बात यह है कि यह रूट पुराने लखनऊ के घने इलाकों जैसे अमीनाबाद, चौक और ठाकुरगंज से होकर गुजरेगा, जहां अब तक मेट्रो की सीधी पहुंच नहीं थी।
12 स्टेशन होंगे – 7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड
इस कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें चारबाग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और चौक जैसे प्रमुख भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। एलिवेटेड स्टेशनों में ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज शामिल होंगे।
चारबाग स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के रूप में कार्य करेगा, जिससे यात्री नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर से ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के बीच मेट्रो बदल सकेंगे।
2029 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो
UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले फेज का काम तय समय से पहले पूरा हुआ था। उसी तरह इस बार भी समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य में 4 से 5 साल का समय लगने का अनुमान है और 2029 तक मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
वर्तमान नेटवर्क में होगा विस्तार
फिलहाल लखनऊ मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किमी लंबे रूट पर 21 स्टेशनों के साथ संचालित हो रही है। नया ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जुड़ने के बाद लखनऊ में मेट्रो नेटवर्क 35 किमी तक फैल जाएगा, जिससे शहर की एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।
लंबे समय से थी मांग
पुराने लखनऊ के घने इलाकों में मेट्रो कनेक्टिविटी की लंबे समय से मांग थी। खासकर वसंतकुंज जैसे इलाकों में आवागमन के सीमित साधनों के चलते वहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी। मेट्रो शुरू होने से इन इलाकों में आवागमन सरल होगा और शहरी विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।
प्रमुख तथ्य एक नजर में:
कॉरिडोर की कुल लंबाई: 11.165 किमी
एलिवेटेड सेक्शन: 4.286 किमी
भूमिगत सेक्शन: 6.879 किमी
कुल स्टेशन: 12 (7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड)
निर्माण लागत: ₹5801 करोड़
निर्माण अवधि: 4-5 साल
मंजूरी: PIB से स्वीकृति प्राप्त, कैबिनेट से मंजूरी शेष
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gonda Encounter: 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी STF मुठभेड़ में ढेर, 25 साल से था फरार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार रात बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एसटीएफ और कुख्यात अपराधी ज्ञानचंद्र पासी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया। ज्ञानचंद्र पासी के ऊपर हत्या, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 70 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें