/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-Massive-fire-breakout-juice-factory-owner-worker-died.webp)
हाइलाइट्स
- लखनऊ की जूस फैक्टरी में आग, मालिक व कर्मचारी की जलकर मौत
- दमकल की 14 गाड़ियों ने 5 घंटे में पाया आग पर काबू
- शॉर्ट सर्किट से फैली आग, केमिकल-ऑक्सीजन टैंक में हुए धमाके
Lucknow Massive Fire: लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में शनिवार 3 मई की शाम को अमौसी स्टेशन रोड स्थित एक जूस फैक्टरी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में फैक्टरी के मालिक अखिलेश और कर्मचारी अबरार की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग पर काबू पाने में दमकल की 14 गाड़ियों को पांच घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।
केमिकल और ऑक्सीजन टैंक में हुए धमाके
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5WtS1kuh-fire.webp)
घटना गंगाविहार में स्वीटी फूड नामक चार मंजिला जूस फैक्टरी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्टरी में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और छत पर रखे केमिकल और ऑक्सीजन टैंक एक के बाद एक धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए और एक कार भी आग की चपेट में आ गई।
14 दमकल गाड़ियों ने 5 घंटे में पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत, एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय, एसडीएम सरोजनीनगर, तहसीलदार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे। दमकल अधिकारी सीएफओ मंगेश कुमार व एफएसओ सरोजनीनगर की अगुवाई में दो टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए हजरतगंज, आलमबाग, चौक व पीजीआई फायर स्टेशनों से कुल 14 दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं।
धुंआ हटाने के बाद मिले दोनों शव
जब आग पर काबू पाया गया, तब पता चला कि मालिक अखिलेश और कर्मचारी अबरार फैक्टरी में फंसे थे। स्मोक एग्जॉस्ट से धुंआ हटाकर दमकल कर्मी वीआर सेट पहनकर फैक्टरी में दाखिल हुए। कुछ ही देर में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और दोनों के शव फैक्टरी से बाहर निकाले गए।
तीन दिन पहले ही फिर शुरू हुई थी फैक्टरी
एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत ने बताया कि फैक्टरी पिछले कुछ समय से बंद थी और तीन दिन पहले ही इसका संचालन दोबारा शुरू किया गया था। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि फैक्टरी पहले से ही चालू थी।
Saharanpur: पूर्व बसपा MLC महमूद अली को दुष्कर्म मामले में 12 साल की सजा, हाजी इकबाल के बेटों को 5-5 साल की सजा मिली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Saharanpur-former-bsp-mlc-mehmood-ali-sentenced-12-years-prison-in-rape-case.webp)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने एक गंभीर आपराधिक मामले में फैसला सुनाते हुए बसपा के पूर्व एमएलसी महमूद अली को दुष्कर्म के आरोप में 12 साल की कारावास की सजा सुनाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें