हाइलाइट्स
- भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत।
- दुर्घटना मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर हुई।
- परिवार कार से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहा था।
Lucknow Accident News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मुशाहिदगंज में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना करीब सुबह 8 बजे मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुई। ये भीषण सड़क हादसा जयपुर के पास हुआ जब परिवार कार से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहा था।
कार और एक ट्रेलर के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर मची अफरातफरी के बीच पुलिस और स्थानीय लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों में परिवार के मुखिया सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी रमा देवी, बेटा अभिषेक सिंह, बहू प्रियांशी सिंह और महज छह माह की पोती श्री शामिल हैं। हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था।
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में केवल सत्य प्रकाश का दूसरा बेटा और उसका परिवार ही बचा है।
क्या हुआ था?
परिवार की कार मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर चल रही थी। नेकावाला टोल प्लाजा के पास एक ट्रेलर से सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। कार में सवार सभी लोग घायल होकर फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने में स्थानीय लोगों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस की जांच जारी
यातायात पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और कार व ट्रेलर चालक के बयान दर्ज किए। हादसे का कारण (गति अधिक होना, चालक की लापरवाही या तकनीकि खराबी) अभी स्पष्ट नहीं है। लखनऊ पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है। जयपुर पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
सास-दामाद की लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट: क्या वशीकरण कर बेटी के दूल्हे को भगा ले गई मां, जानें क्या है माजरा.?
Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सास और दामाद मामले में नया खुलासा हुआ है। खुलासे में पता चला कि सास पर अपने होने वाले दामाद को ‘वशीकरण’ करके भगाने और उसके साथ 50 हजार रुपये व जेवरात लेकर साथ फरार हुए थे। घटना अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के मछलियां नगला गांव का है। राहुल के पिता ओमवीर ने राहुल की सास पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें