हाइलाइट्स
- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग।
- आईसीयू फ्लोर से उठी आग की लपटें।
- आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही।
Lucknow Fire: राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें अस्पताल की आईसीयू बिल्डिंग तक पहुंच गईं। जिससे पूरा अस्पताल धुएं से भर गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
आईसीयू फ्लोर से उठी आग की लपटें
सूचना के अनुसार आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू बिल्डिंग में लगी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। देखते ही देखते धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया और अफरा-तफरी मच गई। जिसके चलते पूरे अस्पताल की बिजली काट दी गई।
मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया
जैसे ही आग की सूचना मिली, अस्पताल प्रशासन ने तुरंत सभी मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से फोन पर पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और लखनऊ डीएम विशाख अय्यर समेत डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल और सीएफओ मंगेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
रात करीब 10 बजे आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है। सभी मरीज सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नहीं है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और फायर डिपार्टमेंट मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल: आठ थानों के प्रभारियों का तबादला, दो इंस्पेक्टर हटाए गए
राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सोमवार (14 अप्रैल) रात पुलिस कमिश्नर ने आठ थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इसके साथ ही मलिहाबाद और रहीमाबाद थानों के थाना प्रभारियों को उनके पद से हटा दिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें