Advertisment

Lucknow Leopard Attack: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मची अफरा-तफरी, मुठभेड़ में दरोगा गंभीर रूप से घायल

लखनऊ में शादी समारोह में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए को भगाने में दरोगा मुकद्दर अली गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Lucknow Leopard Attack

Lucknow Leopard Attack: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस और तेंदुए के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में दरोगा मुकद्दर अली घायल हो गए। यह घटना बुड्ढेश्वर के पास एक शादी समारोह के समय की है, जब यहां एक तेंदुआ घुस गया था।

Advertisment

शादी समारोह में तेंदुआ घुस आया

बताया जा रहा है कि एमएम मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया था। इस से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। लोग जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे और शादी में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तेंदुए को ललकारा, तेंदुआ बाहर निकला और उसने पुलिस पर हमला कर सिपाही की राइफल गिरा दी।

पुलिस ने तेंदुए पर गोली चलाई

तेंदुए के जिद्दी और खूंखार रवैये को देखते हुए, जवाब में पुलिस ने तेंदुए पर गोली चला दी। इसके बाद तेंदुआ गायब हो गया। थोड़ी देर बाद पुलिस जब CO बाजार खाला के नेतृत्व में तेंदुए की तलाश में दोबारा आगे बढ़ी, तो उसने फिर हमला कर दिया।

CO समेत पुलिस फोर्स जान बचाकर भागी

इस सब में CO समेत पुलिस फोर्स को जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान शेादी को शूट करने आया कैमरामैन जान बचाने के लिए लॉन की छत से कूद गया। युवक बुरी तरह घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश में जुट गई।

Advertisment

पुलिसकर्मी पर मारा झपट्टा

रेस्क्यू करने आई पुलिस टीम के एक सिपाही पर तेंदुए ने झपट्टा मारा, जिससे वह घायल हो गया। लॉन में तेंदुए के छिपे होने से शादी रस्म रुक गई। हालांक‍ि देर रात करीब 3.15 बजे तेंदुआ पकड़ा गया। इसके बाद शादी की रस्मों वापस शुरू हुई।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Traffic Update:  महाकुंभ की ओर जा रही हजारों गाड़ियां एमपी-यूपी बॉर्डर पर फंसी, रीवा, कटनी-मैहर सब जाम

Lucknow news leopard attack in wedding function lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें