Advertisment

Lucknow News: KGMU में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, कई डॉक्टर घायल, पुलिस जांच में जुटी

KGMU News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हुए हमले से हड़कंप मच गया। हमले में कई डॉक्टर घायल हो गए, जिससे परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

author-image
Bansal news
UP Lucknow KGMU Encroachment team attack udpates

हाइलाइट्स

  • KGMU में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला।
  • KGMU के नेत्र विभाग परिसर में लंबे समय से अतिक्रमण फैला।
  • विवि के प्रॉक्टोरियल बोर्ड टीम प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई के लिए पहुंची।
Advertisment

KGMU News: राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में शनिवार 26 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला हो गया। जिसमें कई डॉक्टर घायल हो गए। घटना के बाद परिसर में तनावपूर्ण माहौल हो गया और सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुला लिया गया।

जानकारी के अनुसार, KGMU के नेत्र विभाग परिसर में लंबे समय से अतिक्रमण फैला हुआ है। इसी को हटाने के लिए शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह विधिसम्मत और नियमानुसार की जा रही थी।

टीम पर हुआ सुनियोजित हमला

कार्रवाई के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया, जिससे यह साफ है कि अतिक्रमण हटाने का विरोध पहले से तय था। इस हमले में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ. दुर्गेश द्विवेदी और डॉ. अनित परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कई अन्य कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं।

Advertisment

डॉक्टरों और कर्मचारियों में आक्रोश

हमले की खबर फैलते ही KGMU के सभी डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। डॉक्टरों की मांग है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और विश्वविद्यालय परिसर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए।

कई स्थानों पर फैला है अतिक्रमण

केजीएमयू प्रशासन के अनुसार, नेत्र विभाग सहित विश्वविद्यालय के कई हिस्सों में अतिक्रमण फैला हुआ है, जिससे नए विभागों के विस्तार और मरीजों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के कार्यों में बाधा आ रही है।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

Advertisment

UP News: यूपी कोऑपरेटिव ट्रिब्यूनल को मिली नई नियुक्ति, विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष और अच्छे लाल यादव सदस्य नियुक्त

UP Lucknow Cooperative Tribunal appointments former IAS Achhe Lal Yadav

उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारी न्यायाधिकरण में लंबे समय से खाली चल रहे अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर अहम नियुक्तियां करते हुए न्यायाधिकरण की कार्यक्षमता को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शासन के जारी आदेश के अनुसार, अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को सहकारी न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow news UP Crime News KGMU Doctor Attack KGMU News KGMU Encroachment Doctors Injured KGMU KGMU Proctorial Board Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें