हाइलाइट्स
- KGMU में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला।
- KGMU के नेत्र विभाग परिसर में लंबे समय से अतिक्रमण फैला।
- विवि के प्रॉक्टोरियल बोर्ड टीम प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई के लिए पहुंची।
KGMU News: राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में शनिवार 26 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला हो गया। जिसमें कई डॉक्टर घायल हो गए। घटना के बाद परिसर में तनावपूर्ण माहौल हो गया और सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुला लिया गया।
जानकारी के अनुसार, KGMU के नेत्र विभाग परिसर में लंबे समय से अतिक्रमण फैला हुआ है। इसी को हटाने के लिए शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह विधिसम्मत और नियमानुसार की जा रही थी।
टीम पर हुआ सुनियोजित हमला
कार्रवाई के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया, जिससे यह साफ है कि अतिक्रमण हटाने का विरोध पहले से तय था। इस हमले में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ. दुर्गेश द्विवेदी और डॉ. अनित परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कई अन्य कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं।
डॉक्टरों और कर्मचारियों में आक्रोश
हमले की खबर फैलते ही KGMU के सभी डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। डॉक्टरों की मांग है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और विश्वविद्यालय परिसर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए।
कई स्थानों पर फैला है अतिक्रमण
केजीएमयू प्रशासन के अनुसार, नेत्र विभाग सहित विश्वविद्यालय के कई हिस्सों में अतिक्रमण फैला हुआ है, जिससे नए विभागों के विस्तार और मरीजों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के कार्यों में बाधा आ रही है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
UP News: यूपी कोऑपरेटिव ट्रिब्यूनल को मिली नई नियुक्ति, विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष और अच्छे लाल यादव सदस्य नियुक्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारी न्यायाधिकरण में लंबे समय से खाली चल रहे अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर अहम नियुक्तियां करते हुए न्यायाधिकरण की कार्यक्षमता को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शासन के जारी आदेश के अनुसार, अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को सहकारी न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें