Advertisment

UP News: लखनऊ में बालकनी में गमला रखने पर हो सकती है जेल, LDA ने जारी किया सख्त आदेश

Lucknow Flower Pots on Balconies Banned: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बालकनी में गमले रखने पर सख्त रोक लगाई है। आदेश के अनुसार दुर्घटना की स्थिति में फ्लैट मालिक व सोसाइटी पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे।

author-image
Bansal news
UP Lucknow keeping flower pots on blaconies banned LDA Order zxc

रिपोर्ट- आलोक राय

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में बालकनी पर गमले रखना अब प्रतिबंधित कर दिया गया।
  • गमला गिरने से हादसे पर फ्लैट मालिक व सोसाइटी पर होगी कार्रवाई।
  • आदेश तत्काल प्रभाव से लागू, जागरूकता फैलाने के निर्देश जारी।
Advertisment

Lucknow Flower Pots on Balconies Banned: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानीवासियों के लिए एक अहम आदेश जारी किया है। अब अपार्टमेंट की बालकनी, पैरापेट वॉल या रेलिंग पर गमला रखना भारी पड़ सकता है। यदि गमला गिरने से कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित फ्लैट मालिक, सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव और बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 19 मई 2025 को LDA के सक्षम अधिकारी व अपर सचिव सी. पी. त्रिपाठी द्वारा जारी किया गया।

पुणे की घटना बनी आधार

यह सख्त कदम पुणे में हाल ही में घटी एक दर्दनाक घटना के बाद उठाया गया है, जहां एक ऊंची बिल्डिंग से गमला गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। उसी की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए LDA ने लखनऊ में सभी अपार्टमेंटों के लिए यह निर्देश लागू कर दिया है।

फ्लैट मालिक और सोसाइटी की बढ़ेगी जिम्मेदारी

आदेश में कहा गया है कि फ्लैट स्वामी बालकनी में, विशेष रूप से रेलिंग या पैरापेट वॉल पर किसी भी तरह का गमला न रखें। यदि किसी भी तरह की दुर्घटना होती है, तो फ्लैट मालिक के साथ-साथ सोसाइटी की AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

जहां AOA नहीं बनी है, वहां बिल्डर की जिम्मेदारी होगी कि वह सुनिश्चित करें कि कोई भी निवासी बालकनी पर गमला न रखे।

जागरूकता फैलाने के निर्देश

सोसाइटी की AOA को निर्देशित किया गया है कि वे सभी निवासियों को इस संबंध में जागरूक करें। उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप, नोटिस बोर्ड और व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति बालकनी में गमले न रखे।

आदेश तत्काल प्रभावी

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और इसका उल्लंघन करने पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी: CM योगी की इस नई योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

UP Lucknow CM Mukhyamantri Krishak Samridhi Yojana zxc

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु एवं सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नई ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाना, उनकी उत्पादकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
LUCKNOW BALCONY POT CANNOT KEEP FLOWER POT IN BALCONY बालकनी में गमले रखने पर रोक LDA HAS ISSUED AN ORDER LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY Lucknow KEEPING FLOWER POTS BALCONIES BAN
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें