Advertisment

UP Rain Alert: यूपी में आफत की बारिश, IMD का 'येलो अलर्ट', 45 जिलों में बिजली गिरने का खतरा,जाने अपने जिले का हाल

UP Rain Alert: लगभग 45 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। जिन जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है,

author-image
anurag dubey
UP Rain Alert: यूपी में आफत की बारिश, IMD का 'येलो अलर्ट', 45 जिलों में बिजली गिरने का खतरा,जाने अपने जिले का हाल

हाइलाइट्स 

  • 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना
  • 45 जिलों में आकाशीय बिजली का खतरा
  • नोएडा-गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी
Advertisment

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो यूपी वालों को डरा सकता है। अगर आप घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं, तो छाता और रेनकोट तैयार रखना न भूलें।

7 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कई अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

45 जिलों में आकाशीय बिजली का खतरा

यूपी के लगभग 45 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। जिन जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, उनमें प्रमुख रूप से सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद शामिल हैं। इनके अलावा आसपास के कई अन्य जिले भी प्रभावित हो सकते हैं।

Advertisment

येलो अलर्ट जारी

बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वांचल के सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी बिजली गरजने की आवाज सुनाई दे सकती है।

नोएडा-गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके अतिरिक्त, बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती और मैनपुरी में भी बिजली गिरने की आशंका है। मौसम के इस बदले मिजाज को देखते हुए सभी से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।

up weather IMD update UP Weather news यूपी का मौसम UP Weather update lucknow weather UP rain alert यूपी में बारिश noida weather UP Monsoon update Kanpur Weather up imd update यूपी मॉनसून यूपी आईएमडी अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें