Advertisment

UP News: हज समिति में नए 13 सदस्यों की नियुक्ति, राज्यपाल ने दी मंजूरी, राज्य मंत्री दानिश अंसारी भी शामिल

UP Hajj Committee Appointment 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने हज समिति अधिनियम, 2002 के तहत राज्य हज समिति में नए सदस्यों की नियुक्ति की है। राज्यपाल द्वारा मंजूरी प्राप्त 13 सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है।

author-image
Bansal news
UP Lucknow Haj Committee 13 new members elected for 3 years Danish Ansari

हाइलाइट्स

  • UP हज समिति में 13 नए सदस्यों की नियुक्ति, कार्यकाल तीन साल
  • राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी बने हज समिति के सदस्य
  • समाजसेवी, धर्मगुरु और नगर पंचायत अध्यक्ष भी समिति में शामिल
Advertisment

UP Hajj Committee Appointment 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने हज समिति अधिनियम, 2002 के तहत राज्य हज समिति में नए सदस्यों की नियुक्ति की है। इस संबंध में 14 मई 2025 को शासन की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल ने कुल 13 लोगों को हज समिति का सदस्य नियुक्त करने की मंजूरी दी है, जिनका कार्यकाल सरकारी गजट में प्रकाशित होने की तारीख से तीन वर्षों के लिए होगा।

इन नव नियुक्त सदस्यों में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री और विधान परिषद सदस्य दानिश आज़ाद अंसारी भी शामिल हैं। इनके अलावा विभिन्न नगर पंचायतों के अध्यक्ष, मुस्लिम धर्मगुरु, समाजसेवी और विशेषज्ञों को भी समिति में जगह दी गई है।

समिति के कुछ प्रमुख सदस्य

publive-image

वली मोहम्मद, अध्यक्ष, नगर पंचायत, गोपामऊ (हरदोई)

नदीमुल हसन, अध्यक्ष, नगर पंचायत, धौरा टांडा (बरेली)

सैयद अली वारसी और हाफिज एजाज अहमद, मुस्लिम धर्म विद्या विशेषज्ञ

सैयद कल्बे हुसैन उर्फ कब्बन नवाब, शिया धर्म विशेषज्ञ

मुहम्मद इफ्तेखार हुसैन, कामरान खान, जुनैद अहमद अंसारी, जावेद कमर खान और कमरुद्दीन (जुगनू) — ये सभी समाजसेवी हैं

Advertisment

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य हज समिति के कार्यपालक अधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है।

यह समिति राज्य के हज यात्रियों से जुड़ी व्यवस्थाओं, सुविधाओं और उनके हितों की देखभाल करेगी। प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि समिति के सभी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल का होगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Bulandshahr Gangrape: पहले कार से फेंका, फिर बैक गियर लगा कुचला, दूसरी लड़की से चलती कार में किया सामूहिक दुष्कर्म

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से दो किशोरियों को आरोपियों अमित और संदीप ने छह मई की शाम कार में बैठाया। बाद में गाजियाबाद के लालकुआं से तीसरा आरोपी गौरव भी शामिल हो गया। होटल जाने से इनकार करने पर एक किशोरी को मेरठ के... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Uttar Pradesh Hajj Committee Hajj Committee Members 2025 UP Government Hajj Committee Appointment 2025 Uttar Pradesh Minority Welfare Hajj Committee Tenure UP Syed Kalbe Hussain Hajj Committee Danish Azad Ansari Hajj Committee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें