Advertisment

Lucknow Railway Bribery Case:गति शक्ति प्रोजेक्ट में CBI का बड़ा खुलासा,घूसखोरी में इंजीनियर से लेकर ठेकेदार तक गिरफ्तार

Lucknow CBI Raid DRM Office: उत्तर रेलवे के गति शक्ति प्रोजेक्ट में CBI ने घूसखोरी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 रेलकर्मियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

author-image
Shaurya Verma
UP Lucknow Gati Shakti project CBI raid DRM office 5 arrested zxc (1)

हाइलाइट्स

  • उत्तर रेलवे के गति शक्ति प्रोजेक्ट में करोड़ों की घूसखोरी
  • हजरतगंज DRM कार्यालय में CBI का छापा
  • रिश्वत के बदले बिलों की मंजूरी
Advertisment

Lucknow CBI Raid DRM Office hindi news: उत्तर रेलवे के गति शक्ति प्रोजेक्ट में CBI (सीबीआई) ने एक बड़े घूसखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने इस घोटाले में लिप्त 3 रेलकर्मियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ निजी कंपनी के कर्मचारी और संचालक भी शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पास से कुल 3.30 लाख रुपये नकद, और बैंक खाते में रिश्वत के लेनदेन के ठोस सबूत बरामद किए गए हैं।

हजरतगंज DRM कार्यालय में CBI का छापा

सोमवार को लखनऊ स्थित हजरतगंज DRM कार्यालय पर छापेमारी के दौरान सीबीआई ने गति शक्ति प्रोजेक्ट के डिप्टी चीफ इंजीनियर विवेक कुशवाहा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अशोक रंजन, और कार्यालय अधीक्षक अंजुम निशा को गिरफ्तार किया। इनके साथ टैंजेंट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी जिमी सिंह और कंपनी के डायरेक्टर प्रवीण सिंह (वाराणसी निवासी) को भी हिरासत में लिया गया।

Advertisment

रिश्वत के बदले बिलों की मंजूरी

सीबीआई जांच में सामने आया कि प्रवीण सिंह, अपनी कंपनी के बिलों की फाइल पास कराने के लिए रेल अधिकारियों को लाखों रुपये की रिश्वत देता था। जांच में यह भी सामने आया कि डिप्टी चीफ इंजीनियर विवेक कुशवाहा ने प्रोजेक्ट के तहत आए बिलों की मंजूरी के लिए घूस ली।

टैंजेंट इंफ्राटेक को भदोही में प्रोजेक्ट के काम मिले थे, जिनके भुगतान के लिए लगातार रिश्वत का लेन-देन होता रहा।

बैंक और क्लब में हुए लेन-देन

प्रवीण ने 21 जून और 26 जून को वाराणसी में एक क्लब में जिमी सिंह के माध्यम से राकेश रंजन को 2 लाख रुपये की रिश्वत सौंपी थी। वहीं 28 अप्रैल को अभिषेक गुप्ता ने 50 हजार रुपये की रिश्वत बैंक खाते के माध्यम से ली, जिसे प्रवीण के अकाउंटेंट केशव चौधरी ने जमा किया।

Advertisment

महिला अधिकारी को भी देना था हिस्सा

घोटाले में एक महिला अधिकारी का नाम भी सामने आया है, जिसे 3 करोड़ रुपये के बिल में हिस्सेदारी का वादा किया गया था। डीआरएम कार्यालय के सहायक मनीष ने 3 जुलाई को प्रवीण को सूचित किया कि बिल में वेरिएशन की स्वीकृति मिल गई है।

इसी तरह लेखा विभाग के योगेश गुप्ता और सीनियर क्लर्क सुशील कुमार राय भी नियमित रूप से रिश्वत लेते पाए गए।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर फरार

CBI को इस घोटाले के मास्टरमाइंड में से एक, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर केके मिश्रा की तलाश है, जो छापेमारी के दौरान फरार हो गया। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए जाने की संभावना है।

Advertisment

दर्ज की गई FIR में ये नामजद

CBI ने इस मामले में जिन लोगों को नामजद किया है, वे हैं:

विवेक कुशवाहा (डिप्टी चीफ इंजीनियर, लखनऊ)

राकेश रंजन (सीनियर डिवीजनल इंजीनियर, वाराणसी)

मनीष (कार्यालय अधीक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे)

अभिषेक गुप्ता (सीनियर सेक्शन इंजीनियर)

योगेश गुप्ता (लेखा विभाग कर्मचारी)

सुशील कुमार राय (सीनियर क्लर्क)

प्रवीण कुमार सिंह (डायरेक्टर, टैंजेंट इंफ्राटेक)

जिमी सिंह (कर्मचारी, टैंजेंट इंफ्राटेक)

सिकंदर अली, और

टैलेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 

Chhangur Baba Nepal Connection: नेपाल सीमा से सटे गांवों में छांगुर का धर्मांतरण नेटवर्क, जिहाद के लिए चुने थे 46 गांव 

Chhangur Baba Nepal connection targets boys from 46 village jihad open conversion centers zxc

 उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण और देशविरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार छांगुर के खिलाफ हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एटीएस की जांच में सामने आया है कि छांगुर नेपाल सीमा से लगे गांवों में धर्मांतरण का नेटवर्क स्थापित करने में जुटा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow CBI Raid DRM Office: Northern Railway bribery scandal Gati Shakti project scam Tangent Infratech bribery case Corruption in railway bill approval Railway department bribery racket Varanasi railway corruption Lucknow railway bribery case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें