/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-Gangwar-Hotel-Firing-Hospital-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- मुरसलिन पर एक किलोमीटर तक पीछा कर फायरिंग
- घायल मुरसलिन स्कूटी से खुद अस्पताल पहुंचा
- दो गैंग की रंजिश में हमला, आरोपी अब भी फरार
Lucknow Firing: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय नगर इलाके में रविवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कुर्सी (बाराबंकी) निवासी होटल व्यवसायी मुरसलिन पर यह हमला उस समय हुआ जब वह होटल का सामान लेने लखनऊ आया था। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस हमले में मुरसलिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद वे खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज किया गया।
एक किलोमीटर तक पीछा कर की फायरिंग
बताया जा रहा है कि हमलावर एसयूवी वाहनों—स्कॉर्पियो, एक्सयूवी और फॉर्च्यूनर में सवार होकर आए थे। उन्होंने मुरसलिन की गाड़ी का करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया और चलते वाहन पर ही फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने उसे सर्वोदय नगर चौराहे तक दौड़ाया और उसके चाचा की निर्माणाधीन इमारत में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। मुरसलिन को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद भी वह स्कूटी से खुद लोहिया अस्पताल पहुंचा।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही दबिश
फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पीड़ित के भाई असलम के अनुसार, हमला अर्शलन गाजी, फैसल, फैजल, फैज, समरिद्ध सिंह, अजय, शादाब और अन्य अज्ञात लोगों द्वारा किया गया। इन सभी का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
दो गैंग के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम
इस पूरे मामले को दो गैंग के बीच आपसी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। मुरसलिन और अर्शलन गाजी पहले दोस्त थे, लेकिन किसी विवाद के बाद दोनों के बीच टकराव शुरू हो गया। यह झगड़ा अब खूनी संघर्ष में बदल गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पहले भी एक-दूसरे पर जानलेवा हमले कर चुके हैं।
फैज पहले भी जेल जा चुका
हमले में शामिल आरोपी फैज का नाम पहले भी चर्चित रहा है। अगस्त 2019 में इंदिरा नगर स्थित अरविंदो पार्क के पास फैज ने अपनी कार से तीन युवकों को कुचल दिया था, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई थी। वह इस मामले में चार साल तक जेल में रहा और हाल ही में बेल पर बाहर आया था। बेल के बाद भी उसने विभूति खंड क्षेत्र में एक युवक पर गोली चलाई थी।
पुलिस पर भी उठे सवाल
इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक किलोमीटर तक फायरिंग और तेज रफ्तार में दौड़ती गाड़ियों के बावजूद पुलिस की नजर इन पर नहीं पड़ी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से गोली के खोखे और सबूत जुटा रही है।
घायल मुरसलिन खतरे से बाहर
लोहिया अस्पताल में भर्ती मुरसलिन की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोलियां निकाल दी हैं। पुलिस पीड़ित के बयान और अस्पताल में मौजूद उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।
Gonda Viral Video: गोंडा में BJP नेता का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, कहा- चक्कर आया था, सहारा दे रहा था
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-BJP-leader-amar-Kishore-seen-hugging-woman-Gonda-video-viral-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से भाजपा के लिए एक असहज करने वाला मामला सामने आया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक महिला से गले लगते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें