Advertisment

Lucknow FCI Tender Fraud: FCI टेंडर के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, STF के हत्थे चढ़ा शातिर जालसाज

Lucknow FCI Tender Fraud: लखनऊ में FCI टेंडर दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी करने वाले जालसाज नजाहिर हुसैन को एसटीएफ ने गिरफ्तार। आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर खुद को FCI अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था।

author-image
Bansal news
UP Lucknow FCI tender fraud 4 crore

रिपोर्ट- आलोक राय

हाइलाइट्स

  • एफसीआई टेंडर के नाम पर 4 करोड़ की ठगी।
  • दो फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज बरामद।
  • एफसीआई अधिकारी बनकर करता था ठगी।
Advertisment

Lucknow FCI Tender Fraud: उत्तर प्रदेश में एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) में टेंडर दिलाने के नाम पर 4 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान नजाहिर हुसैन उर्फ अरविंद चौहान उर्फ सागर खंडेलवाल के रूप में हुई है। जिसे लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।

दो फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज बरामद

एसटीएफ को आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, ₹1500 नकद, फर्जी आधार कार्ड, एफसीआई का फर्जी पहचान पत्र, फर्जी बैंक ड्राफ्ट, पैन कार्ड और टेंडर से संबंधित कई फ्रॉड दस्तावेज बरामद हुए हैं।

एफसीआई अधिकारी बनकर करता था ठगी

एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गोमतीनगर विरामखंड निवासी सैयद रफत मुईन ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि एफसीआई में 140 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने के नाम पर नजाहिर हुसैन सहित अभिषेक ठाकुर, विशाल गर्ग, अभिषेक जैन और प्रकाश ने मिलकर 4 करोड़ रुपये की ठगी की।

Advertisment

मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी

एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नजाहिर हुसैन पुलिस मॉर्डन स्कूल के पास किसी से मिलने आने वाला है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बरेली का रहने वाला है आरोपी, इंटर पास है पढ़ाई

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका असली नाम नजाहिर हुसैन है और वह बरेली के नवाबगंज, अभयराजपुर का निवासी है। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और फिर एफसीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गैंग तैयार कर लिया। उसने अरविंद चौहान और सागर खंडेलवाल के नाम से फर्जी पहचान बनाकर दो आधार कार्ड तैयार कराए थे। एक पहचान लखनऊ के नक्खास चौक की और दूसरी दिल्ली के महावीर एंक्लेव की बताई गई है।

UP: US-China टैरिफ वार बना उत्तर प्रदेश के लिए सुनहरा मौका! जानिए योगी सरकार की इस नीति से किसे होगा फायदा…

Advertisment

US-China Tariff War CM Yogi brings new export policy ODOP updates

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर को उत्तर प्रदेश सरकार एक सुनहरे अवसर में बदलने की तैयारी कर रही है। बेहतर कानून व्यवस्था, वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, चीप और स्किल्ड लेबर फोर्स तथा MSME सेक्टर को मिल रहे बढ़ावे ने उत्तर प्रदेश को निवेश और निर्यात के नए केंद्र के रूप में उभारा है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Lucknow news Lucknow Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Lucknow today news UP News Today up live news lucknow police lucknow crime lucknow live news lucknow viral news Tender Fraud India Lucknow FCI Tender Scam Uttar Pradesh FCI Tender Fraud Lucknow Food Corporation Of India UP STF Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें