Advertisment

Eid in Lucknow: लखनऊ सहित अवध क्षेत्र में नमाज के साथ मनाई गई ईद, काली पट्टी के साथ पहुंचे नामाजी

Uttar Pradesh Lucknow Eid ul-Fitr 2025 Celebration Waqf Bill Protest Update - पूरे अवध क्षेत्र सहित लखनऊ में ईद उल-फित्र का त्योहार धार्मिक उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया गया। शहर की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों पर सुबह से ही नमाजियों का तांता लगा

author-image
Bansal news
Eid in Lucknow: लखनऊ सहित अवध क्षेत्र में नमाज के साथ मनाई गई ईद, काली पट्टी के साथ पहुंचे नामाजी
रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
  • लखनऊ सहित अवध क्षेत्र में नमाज के साथ मनाई गई ईद
  • काली पट्टी के साथ पहुंचे नामाजी
  • राज्यपाल और सीएम योगी ने दी ईद की बधाई
Advertisment

Eid in Lucknow: पूरे अवध क्षेत्र सहित लखनऊ में ईद उल-फित्र का त्योहार धार्मिक उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया गया। शहर की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों पर सुबह से ही नमाजियों का तांता लगा रहा, जहां लोगों ने शांति और सद्भाव की दुआएं मांगीं। कई स्थानों पर नमाजियों ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

लखनऊ की प्रमुख ईदगाहों पर हुई नमाज

लखनऊ के प्रसिद्ध ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने बताया कि इस साल भी महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई थी, जहां उन्होंने तैयब हाल में नमाज पढ़ी।
यह भी पढ़ें: Sawan Mela Controversy: सुल्तानपुर में पांचोपीरन दरगाह के सावनी मेले पर विवाद, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

वक्फ बिल विरोध में काली पट्टी का इस्तेमाल

इस साल ईद की नमाज के दौरान कई स्थानों पर नमाजियों ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इससे पहले रमजान की अंतिम नमाज के दौरान भी कई जगहों पर इस तरह के विरोध देखे गए थे। कुछ स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा काली पट्टी उतरवाने की कोशिश की गई, लेकिन नमाजियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखा।

Advertisment

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025


राज्यपाल और सीएम योगी ने दी ईद की बधाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि "ईद का त्योहार प्रेम, भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देता है।" वहीं, सीएम योगी ने कहा कि "यह त्योहार समाज में मेल-मिलाप और सद्भाव को बढ़ावा देता है।"

IIT Kanpur Technical Fest: सोनू निगम के गीतों के साथ ‘टेककृति 2025’ का हुआ शानदार समापन, रोमांचक रहा संगीत का सफर

कानपुर IIT में चल रहे ‘टेककृति 2025’ के आयोजन का चौथा और अंतिम दिवस बेहद ही शानदार रहा, ये भव्य आयोजन मनोरंजन, हाई-स्पीड एक्शन और बॉलीवुड सिंगर्स नाइट्स के साथ चार दिनों तक चलता रहा । ऐसे में इस टेककृति 25 के संगीतमय समाप से पूर्व केशव साधना और संजय कथुरिया की विशेषता वाले क्रिएटर्स कॉन्क्लेव से लेकर कार रैली और ड्रिफ्ट शो और अंत में, सोनू निगम के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली बॉलीवुड नाइट तक, इस दिन सभी के लिए कुछ न कुछ था। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Lucknow Happy Eid-ul-Fitr 2025 Lucknow Eid Protest Lucknow Eid 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें