/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/skRiCcEf-image-889x559-1.webp)
हाइलाइट्स
- रोहतास बिल्डर्स पर ED की बड़ी कार्रवाई
- लखनऊ, दिल्ली में 8 ठिकानों पर छापेमारी
- 48 FIR के बाद जांच शुरू
ROHTAS BUILDERS ED RAID: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रियल एस्टेट कंपनी रोहतास बिल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह से 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। इनमें लखनऊ के 6 और दिल्ली के 2 स्थान शामिल हैं। यह कार्रवाई कंपनी के खिलाफ दर्ज 48 एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें पीयूष रस्तोगी, परेश रस्तोगी, दीपक रस्तोगी और कंपनी के अन्य प्रमोटर्स के ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। यह छापेमारी पिछले 4 घंटों से लगातार जारी है।खरीदारों की शिकायत पर दर्ज 48 एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि रोहतास बिल्डर्स ने प्रोजेक्ट डिलीवरी में गंभीर अनियमितताएं कीं और निवेशकों के पैसे का दुरुपयोग किया। इन्हीं मामलों के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है।
जांच एजेंसी के मुताबिक, इस छापेमारी का मकसद कथित वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डाटा और लेन-देन के सबूत जुटाना है। आने वाले दिनों में ईडी इस मामले में कई और खुलासे कर सकती है।
खबर अपडेट की जा रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें