रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- जमीन अधिग्रहण में 58 करोड़ रुपये के घोटाला
- दोषी अधिकारियों को होगा नोटिस जारी
- अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों को नोटिस
Up Land Acquisition Scam: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित भटगांव क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर के लिए किए गए जमीन अधिग्रहण में 58 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने दोषी अधिकारियों से अनियमित मुआवजे की वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा।
58 करोड़ रुपये का अनियमित मुआवजा
बता दें कि इसमें करीब 58 करोड़ रुपये का अनियमित मुआवजा वितरित किया गया है। जिसमें नियमों की अनदेखी करके अधिक राशि का भुगतान किया गया। इसमें करीब 16 अधिकारी शामिल हैं। जिनमें आईएएस अभिषेक प्रकाश और पीएससी अधिकारी शामिल हैं, को दोषी ठहराया गया। सरकारी धन की बर्बादी के मामले में हाई कोर्ट भी जाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Cylinder Blast: फिर भभकी राजधानी, सिलेंडर ब्लास्ट से 80 झुग्गियां जलकर राख, आंखों के सामने जला सपना का घर
दोषी अधिकारियों को होगा नोटिस जारी
नियुक्ति विभाग जल्द ही दोषी अधिकारियों को नोटिस जारी करेगा। अनियमित तरीके से दिए गए मुआवजे की वसूली की प्रक्रिया शुरू होगी और भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो हाई कोर्ट का रुख किया जाएगा।
अधिग्रहण के दौरान मुआवजे का गलत आकलन
गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजे का गलत आकलन किया गया। जमीन की वास्तविक कीमत से कहीं अधिक भुगतान किया गया। दस्तावेजों में हेराफेरी करके अनावश्यक लाभ पहुंचाया गया।
सरकार का रुख सख्त
प्रशासन ने सरकारी धन की गबन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को बचने का कोई रास्ता नहीं दिया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Lucknow Cylinder Blast: फिर भभकी राजधानी, सिलेंडर ब्लास्ट से 80 झुग्गियां जलकर राख, आंखों के सामने जला सपना का घर
झुग्गी में एक परिवार खाना बना रहा था, तभी एक छोटे (5 किलोग्राम) के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। तेज हवा ने आग को भयावह बना दिया और देखते ही देखते आग एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक फैलती चली गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें