Advertisment

UP: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- देश की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था देख PoK भी करेगा भारत में शामिल होने की मांग

Lucknow News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले दो साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। वह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

author-image
Bansal news
UP Lucknow Defecnce Minister Rajnath Singh PoK India relations

हाइलाइट्स

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत को तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह BJP के प्रबुद्धजन सम्मेलन हुए शामिल।
  • रक्षामंत्री ने कहा पीओके से उठेगी भारत में शामिल होने की मांग।
Advertisment

Lucknow BJP Conference: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार 20 अप्रैल को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था एक दिन पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोगों को भी यह कहने पर मजबूर कर देगी कि वे भारत में शामिल होना चाहते हैं।

लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मेलन में रक्षामंत्री ने कहा, "भाजपा के सत्ता में आने से पहले दुनिया भारत को गरीब देश के रूप में देखती थी, लेकिन आज भारत ग्लोबल पावर के रूप में उभर रहा है।" उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच चुकी है और जल्द ही शीर्ष तीन वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगी।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम

रक्षामंत्री ने कहा कि, "जहां एक समय भारत छोटे-छोटे रक्षा उपकरणों के लिए भी आयात पर निर्भर था, वहीं अब भारत 24,000 करोड़ रुपये के आयुध का निर्यात कर रहा है।" उन्होंने बताया कि 11 मई को लखनऊ में ब्रम्होस मिसाइल फैक्ट्री का शुभारंभ किया जाएगा, जहां से बनी मिसाइलें दुनियाभर में निर्यात की जाएंगी।

Advertisment

मोबाइल निर्माण से आत्मनिर्भरता की मिसाल

राजनाथ सिंह ने कहा कि, "11 साल पहले भारत में केवल दो मोबाइल निर्माण फैक्ट्रियां थीं, जबकि आज 270 यूनिट्स सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।"

लखनऊ को मिल रही वैश्विक सुविधाएं

सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लखनऊ को आज विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं, स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए केशव नगर में सड़क निर्माण और राजकीय डिग्री कॉलेज की मांग भी सामने आई। इस पर रक्षामंत्री ने विधायक डॉ. नीरज बोरा को सड़क निर्माण के निर्देश दिए और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें विधायक डॉ. नीरज बोरा, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, दिवाकर त्रिपाठी, पुष्कर शुक्ला, त्रिलोक अधिकारी और मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग प्रमुख थे।

Advertisment

UP Fam Trip 2025: उत्तर प्रदेश में विदेशी प्रतिनिधिमंडल की फैम ट्रिप, पर्यटन को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा

Uttar Pradesh Eco Tourism Development Board Fam Trip 2025

उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने 22 से 30 अप्रैल तक एक विशेष फैमिलियराइजेशन (फैम) ट्रिप का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रमुखता से प्रस्तुत करना है। इस पहल के तहत भारत समेत यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के नामी टूरिज्म व्यवसायियों, पत्रकारों और ट्रैवल राइटर्स का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश भ्रमण पर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Lucknow news atmanirbhar bharat PoK bjp conference UP Development News Indian Defence Minister Rajnath Singh BrahMos missile factory Lucknow BJP in Uttar Pradesh Global facilities in Lucknow Defence exports India PoK and India relations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें