Advertisment

Lucknow Astrologer Dada: 'तुम्हारी शादी 50 साल के शख्स से होगी' बताकर दादा एस्ट्रोलॉजर' खुद बना पति, फिर कर दी ये मांग

Lucknow Astrologer Dada: लखनऊ में दादा एस्ट्रोलॉजर के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने झूठी भविष्यवाणियों, नशीला पदार्थ और ब्लैकमेलिंग के जरिए उसका शोषण किया।

author-image
Shaurya Verma
UP Lucknow Dada astrologer traps woman fake astronomy said she will marry 50 year old himself zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में दादा एस्ट्रोलॉजर पर महिला का गंभीर आरोप
  • झूठी भविष्यवाणियों से तलाक, नशीला पदार्थ खिलाकर शादी
  • पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की, एफआईआर दर्ज
Advertisment

Lucknow Astrologer Dada: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्योतिष विद्या के नाम पर धोखाधड़ी और शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंदिरानगर निवासी सुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि एस्ट्रोलॉजर ने झूठी भविष्यवाणियां और भय दिखाकर उसका तलाक करवा दिया, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर शादी की और बाद में लगातार शारीरिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक ब्लैकमेलिंग करता रहा।

झूठी भविष्यवाणियों से तलाक तक का खेल 

publive-image  

एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि दादा एस्ट्रोलॉजर ने उसे ज्योतिष विद्या के नाम पर भ्रमित किया। वह बार-बार कहता था कि उसके भाग्य में किसी 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति से विवाह होना तय है। इस बहाने उसने पीड़िता के कई विवाह प्रस्तावों को खारिज करवा दिया और धीरे-धीरे अपने प्रभाव में ले लिया। इसी दौरान उसने महिला का आर्थिक और मानसिक शोषण भी शुरू कर दिया।

प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर कराई शादी 

शिकायत के अनुसार, नवंबर 2022 में सुभाशीष मुखर्जी ने पीड़िता को लखनऊ बुलाया। प्रसाद में नशी ला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश किया और अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। होश आने पर महिला को बताया गया कि अब वह उसकी पत्नी बन चुकी है।

Advertisment

शादी के बाद शोषण और दहेज की मांग 

publive-image

महिला का आरोप है कि विवाह के बाद से आरोपी ने उसे लगातार ब्लैकमेल और शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। समय-समय पर पैसों की मांग करता और मना करने पर मारपीट करता था। इतना ही नहीं, उसने महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।

पहले से शादीशुदा और बेटी का पिता निकला

पीड़िता को बाद में पता चला कि दादा एस्ट्रोलॉजर पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी की मौत कोरोना काल में हो चुकी थी और उसकी एक विवाहित बेटी बंगलुरु में रहती है। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने भावनात्मक दबाव बनाकर उसे चुप रहने पर मजबूर कर दिया।

50 लाख रुपये की मांग कर फरार

एफआईआर में दर्ज है कि 17 जनवरी 2025 को सुभाशीष मुखर्जी घर से फरार हो गया। वह न केवल अपने कपड़े लेकर गया बल्कि महिला के जेवर भी साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने महिला को फोन कर 50 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

Advertisment

पुलिस ने दर्ज किया केस

चिनहट थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण), 115(2) (धोखाधड़ी), 351(3) (शारीरिक उत्पीड़न), 352 (मारपीट) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

CM Yogi Mathura Visit: जन्माष्टमी पर मथुरा को 646 करोड़ की सौगात, CM योगी ने 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

cm-yogi-mathura-visit-janmashtami-2025-development-projects hindi news zxc

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के अवसर पर मथुरा को बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 646 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

UP News Lucknow यूपी न्यूज UP Crime News उत्तर प्रदेश न्यूज़ UttarPradesh News Lucknow Astrologer Dada Dada Astrologer Subhashish Mukherjee Lucknow Astrology Fraud Lucknow Women Exploitation Case Astrologer Blackmailing Case The Case of Dowry and Exploitation lucknow astrologer case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें