रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- प्रिया-रिंकू की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ में
- सपा और क्रिकेट जगत की हस्तियां होंगी शामिल
- शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी 8 जून (रविवार) को लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में आयोजित की जाएगी। इस हाई प्रोफाइल समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दोनों परिवार पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं और गोमती नगर स्थित निवास पर रुके हुए हैं।
इस खास मौके पर 300 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। मेहमानों की सूची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, सांसद इकरा हसन, सांसद पुष्पेंद्र सरोज, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
भव्य आयोजन, आलीशान इंतजाम
सेरेमनी के लिए होटल सेंट्रम के ‘फलक्रम हॉल’ को बुक किया गया है, जिसकी क्षमता 300 से अधिक लोगों की है। कार्यक्रम के लिए एक भव्य 12×16 फीट का स्टेज तैयार किया जा रहा है। मेहमानों के ठहरने के लिए होटल में 15 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। पूल साइड और ग्रीन एरिया को भी आयोजन का हिस्सा बनाया गया है, जिससे कार्यक्रम को नेचर-थीम लुक दिया जा सके।
कोलकाता की रिंग, दिल्ली का लहंगा
प्रिया सरोज ने रिंकू सिंह के लिए कोलकाता से डिज़ाइनर रिंग खरीदी है, जबकि रिंकू ने प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी मंगवाई है। दोनों अंगूठियों की कीमत लगभग ₹2.5 लाख बताई जा रही है। प्रिया का लहंगा दिल्ली की मशहूर फैशन डिज़ाइनर महिमा महाजन ने डिजाइन किया है। वहीं, उनकी आर्टिफिशियल ज्वैलरी वाराणसी के बेनियाबाग से तैयार की जा रही है। रिंकू स्टाइलिश कोट-पैंट में नजर आएंगे, जिसे मुंबई के फैशन डिजाइनर ने तैयार किया है।
पारिवारिक और राजनीतिक जुड़ाव
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सांसदों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया है। वहीं, रिंकू सिंह ने अपने पांच से सात करीबी दोस्तों को बुलाया है। हालांकि, उनके दोस्त क्रिकेटर कुलदीप यादव मैच की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुलदीप यादव की भी रिंग सेरेमनी इसी होटल में हुई थी, जिसमें प्रिया और रिंकू दोनों शामिल हुए थे।
नवंबर में शादी, जनवरी में हुआ था रिश्ता पक्का
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के रिश्ते की पुष्टि जनवरी 2025 में हुई थी। प्रिया के पिता ने तब जानकारी दी थी कि दोनों का रिश्ता तय हो चुका है। शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होने वाली है। उससे पहले यह रिंग सेरेमनी दोनों परिवारों और नजदीकी सर्कल के लिए खास मौका होगी।
Banke Bihari Corridor: बांके बिहारी कॉरिडोर विवाद पर अवनीश अवस्थी ने सुनी गोस्वामियों की बात, लखनऊ में होगी अगली बैठक
वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बावजूद स्थानीय सेवायत गोस्वामियों और ब्रजवासी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। गोस्वामियों की महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी नाराजगी जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें