Advertisment

Rinku Priya Engagement: दिल्ली का लहंगा, कोलकाता की रिंग और लखनऊ की रौनक, 8 जून को होगी रिंकू-प्रिया की सगाई

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में होगी। इस भव्य कार्यक्रम में राजनीतिक और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी।

author-image
Bansal news
UP lucknow Cricketer Rinku Singh SP MP Priya Saroj engagement 8 June zxc

रिपोर्ट- आलोक राय 

हाइलाइट्स

  • प्रिया-रिंकू की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ में
  • सपा और क्रिकेट जगत की हस्तियां होंगी शामिल
  • शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में
Advertisment

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी 8 जून (रविवार) को लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में आयोजित की जाएगी। इस हाई प्रोफाइल समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दोनों परिवार पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं और गोमती नगर स्थित निवास पर रुके हुए हैं।

इस खास मौके पर 300 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। मेहमानों की सूची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, सांसद इकरा हसन, सांसद पुष्पेंद्र सरोज, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

भव्य आयोजन, आलीशान इंतजाम

publive-image

सेरेमनी के लिए होटल सेंट्रम के ‘फलक्रम हॉल’ को बुक किया गया है, जिसकी क्षमता 300 से अधिक लोगों की है। कार्यक्रम के लिए एक भव्य 12x16 फीट का स्टेज तैयार किया जा रहा है। मेहमानों के ठहरने के लिए होटल में 15 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। पूल साइड और ग्रीन एरिया को भी आयोजन का हिस्सा बनाया गया है, जिससे कार्यक्रम को नेचर-थीम लुक दिया जा सके।

Advertisment

कोलकाता की रिंग, दिल्ली का लहंगा

प्रिया सरोज ने रिंकू सिंह के लिए कोलकाता से डिज़ाइनर रिंग खरीदी है, जबकि रिंकू ने प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी मंगवाई है। दोनों अंगूठियों की कीमत लगभग ₹2.5 लाख बताई जा रही है। प्रिया का लहंगा दिल्ली की मशहूर फैशन डिज़ाइनर महिमा महाजन ने डिजाइन किया है। वहीं, उनकी आर्टिफिशियल ज्वैलरी वाराणसी के बेनियाबाग से तैयार की जा रही है। रिंकू स्टाइलिश कोट-पैंट में नजर आएंगे, जिसे मुंबई के फैशन डिजाइनर ने तैयार किया है।

पारिवारिक और राजनीतिक जुड़ाव

publive-image

प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सांसदों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया है। वहीं, रिंकू सिंह ने अपने पांच से सात करीबी दोस्तों को बुलाया है। हालांकि, उनके दोस्त क्रिकेटर कुलदीप यादव मैच की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुलदीप यादव की भी रिंग सेरेमनी इसी होटल में हुई थी, जिसमें प्रिया और रिंकू दोनों शामिल हुए थे।

नवंबर में शादी, जनवरी में हुआ था रिश्ता पक्का

प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के रिश्ते की पुष्टि जनवरी 2025 में हुई थी। प्रिया के पिता ने तब जानकारी दी थी कि दोनों का रिश्ता तय हो चुका है। शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होने वाली है। उससे पहले यह रिंग सेरेमनी दोनों परिवारों और नजदीकी सर्कल के लिए खास मौका होगी।

Advertisment

Banke Bihari Corridor: बांके बिहारी कॉरिडोर विवाद पर अवनीश अवस्थी ने सुनी गोस्वामियों की बात, लखनऊ में होगी अगली बैठक  

UP Mathura Vrindavan Goswami Community Protest banke bihari corridor zxc

वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बावजूद स्थानीय सेवायत गोस्वामियों और ब्रजवासी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। गोस्वामियों की महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी नाराजगी जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

jaya bachchan rinku singh priya saroj engagement Lucknow Five Star Hotel Centrum Priya Sister Rinku Singh family Akhilesh-Dimple Yadav Guest List Samajwadi Party MP Priya Saroj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें