/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-lucknow-Commissionerate-Inspector-and-Assistant-Commissioner-of-Police-transfer.webp)
हाइलाइट्स
- लखनऊ में चार निरीक्षक और चार एसीपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया।
- चिनहट, गोमतीनगर और वजीरगंज थानों में निरीक्षकों की नई तैनातियां की गईं।
- सुचारु संचालन और अपराध नियंत्रण के लिए लखनऊ पुलिस में प्रशासनिक बदलाव।
UP Police Transfer: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को पुलिस महकमे में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए निरीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए। आदेश के तहत चार निरीक्षक और चार एसीपी का स्थानांतरण किया गया है।
निरीक्षकों का हुआ तबादला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/transfer-1.webp)
दिनेश चंद्र मिश्रा, जो अब तक थाना चिनहट में प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे, को थाना वजीरगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर, को प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज पद पर नियुक्त किया गया है।
ब्रजेश चंद्र तिवारी, जो एंटी टोबैको सेल के प्रभारी थे, को थाना गोमतीनगर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
भरत कुमार पाठक, जो अब तक थाना चिनहट में थानाध्यक्ष थे, को पुलिस लाइन भेजा गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त स्तर पर हुए ये तबादले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/transfer-2.webp)
विनय कुमार द्विवेदी को विभूतिखंड, लखनऊ का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
राधा रमण सिंह, अब एसीपी यातायात, लखनऊ के पद पर नियुक्त किए गए हैं।
धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी को एसीपी अलीगंज, लखनऊ नियुक्त किया गया है।
बृज नारायण सिंह, अब एसीपी गोमतीनगर, लखनऊ के पद पर कार्य करेंगे।
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक सुचारू संचालन और अपराध नियंत्रण को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Lucknow Fire: शॉर्ट सर्किट से जूस फैक्टरी में लगी भीषण आग, 2 की जलकर मौत, 14 दमकल गाड़ियों ने 5 घंटे बाद आग पर पाया काबू
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-Massive-fire-breakout-juice-factory-owner-worker-died.webp)
लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में शनिवार 3 मई की शाम को अमौसी स्टेशन रोड स्थित एक जूस फैक्टरी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में फैक्टरी के मालिक अखिलेश और कर्मचारी अबरार की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग पर काबू पाने में दमकल की 14 गाड़ियों को पांच घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें