रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में 60 से अधिक फरियादियों की सुनी समस्या
- हर शिकायत पर अफसरों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
- बच्चों से मिले सीएम योगी, दी चॉकलेट और दिया उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद
Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 60 से अधिक फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हर पीड़ित से की मुलाकात, अफसरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण, बिजली कनेक्शन, खेतों पर कब्जा और चकरोड से जुड़े मामलों की शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ के कुंडा में हाल ही में हुई एक घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, पुलिस से संबंधित दो महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तुरंत जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में पहुंचे कई विभागों से जुड़े फरियादी
कार्यक्रम में मड़ियाव थाना क्षेत्र से आए एक राजमिस्त्री ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके अलावा आरटीई (शिक्षा), खेत की पैमाइश, आवास योजनाएं, बिजली कनेक्शन और भूमि विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए।
बच्चों को दिया स्नेह और चॉकलेट
जनता दर्शन में अपने परिवार के साथ आए छोटे बच्चों से मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक बातचीत की। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली और चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सीएम योगी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया।
Ayodhya: राम मंदिर और परकोटे के छह मंदिरों के कलश होंगे स्वर्ण मंडित, तैयार हुआ स्वर्ण आवरण
राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य के साथ-साथ अब सौंदर्यीकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। राम मंदिर के शिखर पर स्थापित होने वाले कलश के अलावा, परकोटे में बने छह अन्य मंदिरों के शिखर के कलशों को भी स्वर्ण मंडित करने की योजना अब साकार रूप लेने लगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें