हाइलाइट्स
- आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कार्य शुरू किए जाएं
- सीएम ने तत्काल राहत कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए
- 21 अप्रैल से मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में वृद्धि का अनुमान
CM Yogi Directed Relief Fund: उत्तर प्रदेश में मौसमी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में झोंकेदार हवाओं और बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के मद्देनजर सीएम ने तत्काल राहत कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
तत्काल राहत कार्य के निर्देश
आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत कार्य शुरू किए जाएं जन-धन हानि होने पर प्रभावितों को तुरंत आपदा राहत राशि वितरित की जाए घायलों को तुरंत उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: गोरखपुर-प्रयागराज समेत पूर्वी-मध्य यूपी में हल्की बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
मुरादाबाद में 75 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं
कृषि विभाग तुरंत फसल नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करे जलभराव वाले क्षेत्रों में तुरंत जल निकासी की व्यवस्था की जाए,मुरादाबाद में 75 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं। वहीं अगर बात करें राजधानी लखनऊ की तो यहां 50 किमी/घंटा की धूल भरी आंधी मेरठ में 62 मिमी और सीतापुर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
तापमान में वृद्धि का अनुमान
बस्ती, अयोध्या, बलरामपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बूंदाबांदी हुई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 अप्रैल को भी तराई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। 21 अप्रैल से मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में वृद्धि का अनुमान है। सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि “प्रभावित नागरिकों की सहायता हमारी प्राथमिकता है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य सुनिश्चित करें और समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
CM Yogi Kanpur Visit: CM योगी का कानपुर दौरा, मेट्रो समेत प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (रविवार) कानपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह शहर की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लेंगे और मेट्रो रेल में यात्रा भी करेंगे। सीएम योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें