हाइलाइट्स
- लखनऊ में मॉक ड्रिल के दौरान सीएम योगी का सुरक्षा पर जोर
- ऑपरेशन सिंदूर पर योगी बोले– बहन-बेटियों के सिंदूर का लिया बदला
- एनडीआरएफ और SDRF ने मॉक ड्रिल में दिखाया आपात प्रतिक्रिया अभ्यास
High alert in UP: आतंकियों को करारा जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि देश की आन-बान और शान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भारत की बहन-बेटियों के सिंदूर को ललकारा, उन्हें अपने खानदान तक से हाथ धोना पड़ा है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना की बहादुरी और संवेदनशीलता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार और संवेदना
मुख्यमंत्री योगी ने पहलगाम की आतंकी घटना के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई के लिए तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी। उन्होंने पहलगाम में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
NDRF और SDRF भी रहे मौजूद
लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में हुई इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों ने मिलकर आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का जीवंत अभ्यास किया। सायरन बजने के साथ ब्लैकआउट किया गया, नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और घायलों को तत्परता से प्राथमिक चिकित्सा दी गई। केमिकल अटैक और भवन ढहने जैसी स्थितियों से निपटने के उपाय भी सिखाए गए।
‘देश का बर नागरिक सुरक्षा में सहभागी बने’
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि सिर्फ होमगार्ड, एनसीसी या स्काउट नहीं, बल्कि हर नागरिक को देश की सुरक्षा में सहभागी बनना होगा। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्रालय को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी।
सीएम योगी ने मॉक ड्रिल को नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बताया और कहा कि इससे आम जनता आपात स्थिति में सही निर्णय लेकर राष्ट्र की सुरक्षा में सहयोगी बन सकती है।
UP News: ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर भड़के युवक ने 9 साल के बच्चे पर किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में खुशी का माहौल है, लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जश्न मनाना एक 9 साल के बच्चे को महंगा पड़ गया। पुवायां मंडी क्षेत्र में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने पर एक युवक ने मासूम पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें