Advertisment

चिनहट हत्याकांड: लखनऊ में मां ने लगाई रोक तो नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या, आरोपी हिरासत में

Lucknow Murder case: लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला की गला रेतकर की गई हत्या। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात को मृतका की बेटी और उसके नाबालिग प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया।

author-image
Bansal news
UP Lucknow chinhat murder case daughter with minor killed mother

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में 14 साल की बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां की हत्या की
  • प्रेम संबंध में रुकावट बनी मां, गला रेतकर कर दी बेरहमी से हत्या
  • चिनहट हत्याकांड में दोनों नाबालिग आरोपी हिरासत में
Advertisment

Lucknow Murder case: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव में 40 वर्षीय महिला ऊषा सिंह की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या हुई थी। लेकिन अब पुलिस ने ये गुत्थी सुलझा ली है। इस जघन्य अपराध के पीछे मृतका की 14 वर्षीय बेटी और उसके नाबालिग प्रेमी का हाथ निकला है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी कर रही है।

प्रेम संबंध बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका की बेटी का एक नाबालिग लड़के से प्रेम संबंध था। साल 2024 में दोनों घर से भाग गए थे, जिसके बाद परिजनों ने चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाद में लड़की को बरामद कर घर लाया गया और उसकी मां ने उस पर सख्त निगरानी रखनी शुरू कर दी थी। मां ने बेटी को प्रेमी से मिलने-जुलने पर लगाई गई पाबंदी लगा रखी थी। जिसके चलते दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।

घर में घुसकर की गई निर्मम हत्या

आरोपी युवक शुक्रवार रात चुपचाप घर में घुसा और पहले महिला का मुंह दबाया, फिर शीशे के टुकड़े से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान मृतका की बेटी भी उसके साथ थी और उसने हत्या में उसका साथ दिया। शनिवार सुबह जब लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

Advertisment

कोई लूटपाट नहीं, दरवाजे भी सलामत

मौके पर पहुंचे डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह और पुलिस टीम ने जब घटनास्थल की बारीकी से जांच की, तो यह स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी परिचित ने ही की है। न दरवाजे टूटे थे, न घर में लूटपाट के कोई संकेत थे। सब कुछ व्यवस्थित मिला, जिससे शक गहराया।

पोस्टमार्टम के बाद हुआ खुलासा

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच के बाद पुलिस को लड़की के बयानों में विरोधाभास नजर आया। सख्ती से पूछताछ में लड़की ने सारा सच उगल दिया और हत्या में अपने प्रेमी की भूमिका का खुलासा किया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  
Advertisment

Baghpat Snake Bite: सो रहे युवक को कोबरा ने दो बार डसा, बिस्तर से उठा, लड़खड़ाया और मौत, CCTV में घटना कैदUP Baghpat cobra bites teenager twice died hospital viral video

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के छपरौली क्षेत्र स्थित लूंब गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां होटल में सो रहे 17 वर्षीय रसोइए मनोज को जहरीले कोबरा सांप ने दो बार डस लिया। घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Uttar Pradesh crime lucknow crime news Lucknow murder case Chinhut woman murder Semra village crime woman murdered in Lucknow throat slit murder Chinhut police station Usha Singh murder Lucknow murder 2025 female murder case Lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें