Advertisment

UP Train Routes Divert: उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई से अगले 56 दिनों तक 62 ट्रेनों का बदला रहेगा रूट, देखें पूरी लिस्ट

UP Train Routes Divert: लखनऊ चारबाग स्टेशन पर 31 जुलाई से 56 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा, जिससे 62 ट्रेनों के रूट, प्लेटफॉर्म और संचालन में बदलाव होगा। रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले जानकारी जांचने की सलाह दी है।

author-image
Shaurya Verma
_UP Lucknow charbagh railway train route traffics block change august september zxc

हाइलाइट्स

  • चारबाग स्टेशन पर 56 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक शुरू
  • 62 ट्रेनों के रूट और प्लेटफॉर्म में बदलाव
  • कुछ ट्रेनें अब उतरेटिया, ऐशबाग से चलेंगी
Advertisment

UP Train Routes Divert: चारबाग स्टेशन पर कॉन्कोर्स निर्माण कार्य के चलते उत्तर रेलवे ने 56 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस दौरान 62 ट्रेनों के रूट, प्लेटफॉर्म और संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आगामी 31 जुलाई 2025 से लेकर 25 सितंबर 2025 तक ट्रेनों के संचालन में महत्वपूर्ण बदलावों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, चारबाग स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव डालने का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसके चलते उत्तर रेलवे (North Railway) ने 56 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक घोषित किया है।

इस दौरान कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक स्टेशन जैसे उतरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर और ऐशबाग से संचालित किया जाएगा, तो कुछ को नए प्लेटफॉर्मों से रवाना किया जाएगा।

Advertisment

62 ट्रेनों के संचालन में होगा बदलाव

7 ट्रेनें चारबाग की बजाय अब ट्रांसपोर्टनगर, ऐशबाग व उतरेटिया से चलेंगी।

42 ट्रेनें अब बदले हुए प्लेटफॉर्म से रवाना होंगी।

कुछ ट्रेनें रास्ते में रोककर या शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाई जाएंगी।

बदले रूट से चलेंगी ये प्रमुख ट्रेनें(Train Route Changed from Lucknow Charbagh)

14208 दिल्ली - मां बेल्हा देवी - प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
31 जुलाई से 24 सितंबर तक
आलमनगर-ट्रांसपोर्टनगर-उतरेटिया मार्ग से

Advertisment

15120 देहरादून - बनारस एक्सप्रेस और 15128 नई दिल्ली - बनारस एक्सप्रेस
1 अगस्त से 25 सितंबर तक

22921 बांद्रा - गोरखपुर एक्सप्रेस
3 अगस्त से 21 सितंबर तक

11123 ग्वालियर - बरौनी मेल
31 जुलाई से 24 सितंबर तक

12555 गोरखपुर - भटिंडा एक्सप्रेस
1 अगस्त से 25 सितंबर तक

15030 पुणे - गोरखपुर एक्सप्रेस
2 अगस्त से 20 सितंबर तक

22683/22684 यशवंतपुर - लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
अब उतरेटिया तक ही चलेगी व यहीं से रवाना होगी

बदले प्लेटफॉर्म पर चलेंगी ये ट्रेनें(Train Platform Changed at Lucknow Station)

Advertisment

प्लेटफॉर्म 1: गोमती एक्सप्रेस, दिल्ली-अयोध्या, मालदाटाउन-नई दिल्ली

प्लेटफॉर्म 3: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

प्लेटफॉर्म 4: अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस

प्लेटफॉर्म 5: मालदाटाउन-नई दिल्ली

प्लेटफॉर्म 6: दिल्ली-छपरा, लालकुंआ-हावड़ा, आनंदविहार-रक्सौल, भोपाल-प्रतापगढ़

अन्य ट्रेनें भी बदली व्यवस्था के तहत संचालित होंगी।

प्लेटफॉर्म 6 से चलने वाली ट्रेनें:

दिल्ली - छपरा एक्सप्रेस

लालकुंआ - हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस

आनंदविहार - रक्सौल एक्सप्रेस

आनंदविहार - सुलतानपुर एक्सप्रेस

योगनगरी ऋषिकेश - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस

भोपाल - मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस

इंदौर - पटना एक्सप्रेस

कामाख्या एक्सप्रेस

साबरमती एक्सप्रेस

पनवेल - गोरखपुर एक्सप्रेस

एलटीटी - गोरखपुर एक्सप्रेस

एलटीटी - मां बेल्हा देवी एक्सप्रेस

दिल्ली - अयोध्या जंक्शन

उदयपुर सिटी - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

लखनऊ जंक्शन - गया एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन की अपील(Railway Advisory for Passengers)

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह बदलाव पहले से सार्वजनिक किए जा रहे हैं। यात्री कृपया अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा (139) से ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

यात्रियों के लिए सुझाव(Important Tips for Travelers)

अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेशन व प्लेटफॉर्म कन्फर्म कर लें।

जिन यात्रियों की ट्रेनें उतरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर या ऐशबाग से हैं, वे पहले से पहुंचने की योजना बनाएं।

ट्रेनों के समय और संचालन की स्थिति NTES ऐप या IRCTC साइट से चेक करें।

UP Bank Holiday List August 2025: यूपी में अगस्त में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटाएं जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट

Uttar Pradesh Bank holiday list august month 9 days update hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना है। अगस्त 2025 में कुल 9 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी, जिसमें रविवार, शनिवार और प्रमुख त्योहार शामिल हैं। बैंक यूनियन ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी बैंकिंग कार्य जैसे कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लीयरिंग, ऋण प्रक्रिया आदि समय रहते निपटा लें, ताकि छुट्टियों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

lucknow railway news UP Train Routes Divert: UP Train Routes diverted Charbagh Station Traffic Block 2025 Lucknow Train Route Change Train route diversion Charbagh UP Train Diversion August September 2025 North Railway Train Block News Train cancel list Lucknow 2025 Train route and platform change in Lucknow August 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें