Advertisment

UP Bus Anti Sleep Device: ड्राइवर की झपकी पर बजेगा अलार्म, 600 बसों में एंटी स्लीप डिवाइस से हादसों पर लगेगा ब्रेक

Uttar Pradesh Transport Corporation Bus Anti Sleep Device Details Update; उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रात की बस यात्राओं को सुरक्षित बनाने के लिए 600 बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाई हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP Lucknow Bus Anti Sleep Device Driver UPSRTC news zxc

हाइलाइट्स

  • 600 बसों में लगे एंटी स्लीप डिवाइस
  • हर दिन दो बड़े हादसे टाल रही तकनीक
  • ड्राइवर की झपकी पर अलार्म से सतर्कता
Advertisment

UP Bus Anti Sleep Device: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रातों में हो रहे हादसे की रोकथाम के लिए औ यात्राओं को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। राज्य की 600 लंबी दूरी तय करने वाली बसों में अब एंटी स्लीप डिवाइस लगाई जा चुकी हैं, जो ड्राइवर को झपकी आने की स्थिति में अलर्ट कर संभावित हादसों को टाल सकेगी। अधिकारियों के मुताबिक, इस तकनीक से हर दिन औसतन दो बड़े हादसे रोके जा रहे हैं।

कैसे काम करता है एंटी स्लीप डिवाइस?

यह डिवाइस बस के स्टेयरिंग और एक्सीलेटर से जुड़ी होती है। यदि ड्राइवर एक्सीलेटर नहीं दबाता या जरूरत से ज्यादा दबाता है, या फिर स्टेयरिंग में कोई गतिविधि नहीं होती, तो यह तुरंत अलार्म बजा देती है। यह अलार्म ड्राइवर के साथ-साथ बस में मौजूद यात्रियों को भी सुनाई देता है, जिससे सब एलर्ट हो जाते हैं।

ड्राइवर भी हो रहे ज्यादा सतर्क

इस पहल की शुरूआत में हर रोज 50 से 60 अलर्ट आते थे, लेकिन कई बार सीधे रास्तों पर ड्राइवर की सीमित गतिविधि के चलते भी अलार्म बज जाता था। अब जब ड्राइवर इस डिवाइस को पहचानने लगे हैं, तो वे स्टेयरिंग या एक्सीलेटर में हलचल बनाए रखते हैं, जिससे अलर्टनेस बनी रहती है और यात्रियों को भी सुरक्षा का भरोसा मिलता है।

Advertisment

सुरक्षा के लिए अन्य इंतजाम भी

एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि सभी बसों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगाए गए हैं ताकि ओवरस्पीडिंग पर रोक लग सके। जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से हर बस की लाइव लोकेशन पर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवरों की तैनाती अनिवार्य कर दी गई है।

Meerut CBI Raid: मेरठ में डॉ. सरोजनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज पर CBI की रेड, एमबीबीएस सीट आवंटन में गड़बड़ी मामला 

UP Meerut CBI raid on BJP Leader Dr. Sarojini Agarwal NCR medical college zxc

मेरठ में पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता डॉ. सरोजनी अग्रवाल के खरखौदा स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज और उनके बेगमबाग स्थित आवास पर शुक्रवार को CBI ने छापेमारी की। यह कार्रवाई एमबीबीएस सीटों के आवंटन में कथित गड़बड़ी को लेकर की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Lucknow news UPSRTC UP Bus Anti Sleep Device: Transport corporation in up stepping device in buses of transport corporation hi-tech buses of up Anti-Sleep Devices
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें