/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-Bird-Flu-alert-Gorakhpur-tigress-dead-zoo-close-7-days.webp)
हाइलाइट्स
- बर्ड फ्लू अलर्ट पर लखनऊ चिड़ियाघर 20 मई तक बंद।
- गोरखपुर में बाघिन की H5 वायरस से मौत के बाद सतर्कता।
- सीएम ने सभी प्राणी उद्यानों में सुरक्षा-जांच के निर्देश।
UP Bird Flu Alert: राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) को 14 मई से 20 मई तक एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला गोरखपुर जू में बाघिन की H5 एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से हुई मौत के बाद एहतियातन लिया गया है। हालांकि लखनऊ चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने, आवश्यकतानुसार ब्लो टॉर्चिंग करने और सभी पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही उनके भोजन की गुणवत्ता की गहन जांच के बाद ही आहार देने को कहा गया है।
चिड़ियाघर में होगी नियमित मॉनिटरिंग
लखनऊ प्राणी उद्यान प्रशासन ने जानकारी दी है कि बंदी अवधि के दौरान सभी जानवरों की निगरानी की जाएगी और सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप साफ-सफाई व सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह से एहतियाती है और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की है।
गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद प्रदेशभर में अलर्ट
गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक बाघिन की रहस्यमयी मौत के बाद उसके सैंपल भोपाल की NISHAD लैब भेजे गए थे, जहां H5 एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य के अन्य चिड़ियाघरों और वन्य क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Muzaffarnagar 2013 Riots: मुजफ्फरनगर दंगे में लूट और आगजनी के केस में सभी 11 आरोपी सबूतों के अभाव में बरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Muzaffarnagar-2013-riots-11-accused-acquitted-case-arson-robbery-update-zxc.webp)
साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान लिसाढ़ गांव में एक घर में लूट और आगजनी के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 11 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। यह फैसला अपर जिला न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें