Advertisment

Barabanki Religious Conversion: बाराबंकी में धर्मांतरण की सूचना पर छापा, 18 लोग गिरफ्तार, विहिप की शिकायत पर कार्रवाई

Barabanki religious conversion: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने एक घर पर छापा मारा। 18 लोगों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर की गई, जिसमें ईसाई धर्म में परिवर्तन का आरोप लगाया गया है।

author-image
Bansal news
UP Lucknow barabnaki religious conversion 18 accused arrested

हाइलाइट्स

  • बाराबंकी में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने 18 लोगों को पकड़ा
  • बांकीपुर गांव में घर की छत पर हो रहा था धर्मांतरण का कार्यक्रम
  • विहिप की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटा प्रशासन
Advertisment

Barabanki religious conversion: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव में रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं की सूचना पर की गई। जिन्होंने एक घर की छत पर चल रहे संदिग्ध धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी पुलिस को दी थी।

क्या है मामला?

रविवार को गांव के बाहर स्थित एक मकान की छत पर एक सभा हो रही थी, जिसमें करीब 100 लोग शामिल थे। विहिप के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यहां हिन्दू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा था। प्रखंड अध्यक्ष के अनुसार, जब वे मौके पर पहुंचे तो “हालेलुया” जैसी धार्मिक आवाजें सुनाई दीं। शक होने पर उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं और बजरंग दल के सदस्यों को भी बुलाया।

विहिप की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

विहिप कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सभा बर्थडे पार्टी के नाम पर की जा रही थी। लेकिन वहां मौजूद वाहन में ईसाई धर्म का प्रतीक चिन्ह (क्रॉस) लटका हुआ था और कार्यक्रम संडे के दिन रखा गया था, जो अक्सर मिशनरी गतिविधियों के लिए प्रयोग होता है।

Advertisment

घटना की सूचना पर सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और 18 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कार्यक्रम में कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं।

घरवालों का इनकार

घटना को लेकर जिस मकान में कार्यक्रम चल रहा था, उसके मालिकों ने किसी भी प्रकार के धर्मांतरण कार्यक्रम से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह केवल एक पारिवारिक आयोजन था।

जांच जारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर धर्मांतरण का कोई सबूत मिलता है, तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

Kaushambi News: श्मशान घाट में खुदाई के दौरान मिला 100 ब्रिटिश सिक्कों का बटुआ, पुरातत्व विभाग करेगी जांच

UP Kaushambi treasure news british era coins

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र स्थित सेंगरहा गांव में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब श्मशान घाट के निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान मिट्टी से भरा एक तांबे का बटुआ मिला। इस बटुए में ब्रिटिश काल के लगभग 100 पुराने सिक्के पाए गए, जिन्हें देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

india news UP News Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi bajrang dal barabanki Barabanki news Christian conversion Hindu-Christian conflict illegal conversion law enforcement conversion program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें