हाइलाइट्स
- अगस्त से शुरू होंगे 2500 फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन
- पूरे प्रदेश में 11 हजार फ्लैट खाली
- मिलेगी 40% तक छूट
Saumitra Vihar Yojna: अगर आप राजधानी लखनऊ में अपना फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि सितबंर में सौमित्र विहार योजना (Saumitra Vihar Yojna) योजना लॉंच होने जा रही है। जिसमें करीब 40% तक छूट मिलेगी। इस योजना में दो शहरों को और जोड़ा गया है, जिसमें बांदा, चित्रकूट और वाराणसी अभी प्रस्तावित है।
अगस्त से शुरू होंगे 2500 फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक, अगस्त माह से 2500 फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन के खोल दिए जाएंगे। इस योजना में दो शहर को जोड़ा गया है, जिसमें बांदा, चित्रकूट और वाराणसी अभी प्रस्तावित है। मंगलवार को आवास विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में हुई 272 वीं बोर्ड बैठक में ये फैसले हुए हैं। सौमित्र विहार योजना सितंबर लखनऊ में न्यू जेल रोड पर आवास विकास परिषद योजना लॉन्च करेगा।
यह भी पढ़ें: UP Tablet Mobile Scheme: युवाओं को स्मार्टफोन की जगह मिलेंगे टैबलेट, कैबिनेट बैठक में मंजूरी, 2,000 करोड़ होंगे खर्च
पूरे प्रदेश में 11 हजार फ्लैट खाली
उत्तर प्रदेश में आवास विकास परिषद के पास 11 हजार से अधिक फ्लैट खाली पड़े हैं। सचिव नीरज शुक्ला के अनुसार, लखनऊ के वृंदावन, अवध विहार, पारा और विकासनगर में लगभग 2500 फ्लैट खाली हैं। गाजियाबाद, नोएडा और अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में फ्लैट नहीं बिके हैं। इन फ्लैटों की बिक्री के लिए अगस्त में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की योजना है। इसके अलावा, लखनऊ की सौमित्र विहार योजना सितंबर में लॉन्च होगी, जो प्रदेश की पहली लैंड पूलिंग स्कीम होगी। इस योजना के तहत किसानों को लॉटरी के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।
क्या है सौमित्र विहार योजना
गौरतलब है कि सौमित्र विहार योजना उत्तर प्रदेश की पहली लैंड पूलिंग स्कीम वाली योजना है, जिसमें रेरा (उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण) ने आवास विकास परिषद को निर्देश दिए हैं कि पहले उन किसानों को लॉटरी के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएं, जिनकी जमीन का उपयोग योजना विकसित करने के लिए किया जा रहा है। इस निर्देश के पालन में, रेरा ने सौमित्र विहार का रजिस्ट्रेशन रोक दिया है। इसके परिणामस्वरूप, आवास विकास परिषद ने किसानों को प्लॉट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों की सूची तैयार की जा चुकी है और जल्द ही लॉटरी के माध्यम से उन्हें प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद योजना को लॉन्च किया जाएगा।
Ghaziabad Fake Embassy Busted: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, 44 लाख कैश, डिप्लोमैटिक गाड़ियां बरामद
Ghaziabad Fake embassy busted: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भांडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एसटीएफ ने हर्ष वर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अवैध और फर्जी दूतावास से 44 लाख कैश और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां बरामद की हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें