/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-lucknow-Bahraich-deadly-attack-former-mp-akshyvar-lal-gond-38-goons.webp)
हाइलाइट्स
- बहराइच में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद पर हमला
- लाठी-डंडों से लैस 38 लोगों ने किया हमला, सुरक्षाकर्मी घायल
- पुलिस ने 8 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार 5 मई को एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पूर्व सांसद पर हमला करने की कोशिश की। इस हमले में उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, हालांकि कार्यकर्ताओं की तत्परता से पूर्व सांसद बाल-बाल बच गए।
यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे पूर्व सांसद
पूर्व सांसद अपने पुत्र व वर्तमान बहराइच सांसद डॉ. आनंद गोंड के पिता हैं। वे मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटेही कला गांव में रहने वाले राम सरोज पाठक के यहां यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के ही शाहिद अली, नियाज, सन्नो बेगम, आसमा, सबीना, बाबू उर्फ सगीर सहित लगभग 38 लोगों ने अचानक कार्यक्रम स्थल पर धावा बोल दिया।
कमरे में बंद कर बचाई गई जान
कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल पूर्व सांसद को एक कमरे में बंद कर दिया, जिससे उनकी जान बच सकी। हमलावरों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और विरोध करने वालों की पिटाई कर दी। इस हमले में सुरक्षाकर्मी और कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। हमले के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई।
जान से मारने की धमकी देकर फरार
हमलावरों ने पूर्व सांसद को जान से मारने की धमकी भी दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को सुरक्षा घेरे में उनके घर पहुंचाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि राम सरोज पाठक की तहरीर पर आठ नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है।
Jhansi Fire: लोहे के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की नकदी जलकर राख, इलाके में मचा हड़कंप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Jhansi-fire-broke-out-iron-warehouse-shop-update.webp)
उत्तर प्रदेश के झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव गेट के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लोहे के गोदाम और दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें