Advertisment

UP News: IPS रवीना त्यागी के पति IRS गौरव गर्ग के साथ मारपीट, ACP ने आयकर विभाग में कमरा बंदकर पीटा

IRS Officer Gaurav Garg Beaten: लखनऊ के इनकम टैक्स दफ्तर में दो सीनियर अधिकारियों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। असिस्टेंट कमिश्नर पर IRS अधिकारी गौरव गर्ग को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप है।

author-image
Bansal news
UP Lucknow Assistant Commissioner beat IRS GAurav GArg income tax office zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में इनकम टैक्स दफ्तर में अफसरों की मारपीट
  • IRS गौरव गर्ग को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप
  • IPS रवीना त्यागी के पति होने से मामला हाई प्रोफाइल
Advertisment

IRS Officer Gaurav Garg Beaten: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग के दफ्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सीनियर अधिकारियों के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर ने कार्यालय का कमरा बंद कर उन्हें बेरहमी से पीटा।

घटना लखनऊ के हजरतगंज स्थित आयकर विभाग कार्यालय की है, जहां दोनों अफसरों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हुआ। थोड़ी ही देर में मामला इतना बिगड़ गया कि असिस्टेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी। घायल हालत में गर्ग को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गौरव गर्ग खुद थाने पर पहुंचे थे, जहां से उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने तहरीर ले ली है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Advertisment

IRS अधिकारी की पत्नी हैं IPS रवीना त्यागी

गौरव गर्ग की पहचान सिर्फ एक आईआरएस अधिकारी के रूप में नहीं है, बल्कि वह आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति भी हैं, जो इस समय लखनऊ में ही तैनात हैं। इस कारण यह मामला और भी हाई प्रोफाइल बन गया है और आयकर विभाग के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

चेहरे पर चोट के निशान

डीसीपी ने बताया कि घायल अफसर खतरे से बाहर हैं। हालांकि उनके चेहरे पर चोट के स्पष्ट निशान हैं। घटना के बाद से आयकर कार्यालय में अफरातफरी का माहौल है और पूरे विभाग में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

यूपी में तबादला एक्सप्रेस: IPS संजीव त्यागी और शिवहरि मीणा का 24 दिन में 2 बार ट्रांसफर, दिनेश कुमार 14 बार इधर से उधर

Advertisment

UP IPS Transfer shivhari meena shivasimpy chinnappa Sanjeev tyagi zxc

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। इस बार 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें दो अधिकारियों का तो 18 और 24 दिन के भीतर दूसरी बार तबादला किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

IRS OFFICER GAURAV GARG BEATEN ASSISTANT COMMISSIONER ASSAULT IRS TWO SENIOR OFFICERS CLASHED LUCKNOW INCOME TAX OFFICE FIGHT LUCKNOW IPS OFFICER RAVEENA TYAGI HUSBAND IRS OFFICER GAURAV GARG BEATEN UP POLICE INVESTIGATION
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें