हाइलाइट्स
- लखनऊ में इनकम टैक्स दफ्तर में अफसरों की मारपीट
- IRS गौरव गर्ग को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप
- IPS रवीना त्यागी के पति होने से मामला हाई प्रोफाइल
IRS Officer Gaurav Garg Beaten: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग के दफ्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सीनियर अधिकारियों के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर ने कार्यालय का कमरा बंद कर उन्हें बेरहमी से पीटा।
घटना लखनऊ के हजरतगंज स्थित आयकर विभाग कार्यालय की है, जहां दोनों अफसरों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हुआ। थोड़ी ही देर में मामला इतना बिगड़ गया कि असिस्टेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी। घायल हालत में गर्ग को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गौरव गर्ग खुद थाने पर पहुंचे थे, जहां से उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने तहरीर ले ली है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
IRS अधिकारी की पत्नी हैं IPS रवीना त्यागी
गौरव गर्ग की पहचान सिर्फ एक आईआरएस अधिकारी के रूप में नहीं है, बल्कि वह आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति भी हैं, जो इस समय लखनऊ में ही तैनात हैं। इस कारण यह मामला और भी हाई प्रोफाइल बन गया है और आयकर विभाग के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
चेहरे पर चोट के निशान
डीसीपी ने बताया कि घायल अफसर खतरे से बाहर हैं। हालांकि उनके चेहरे पर चोट के स्पष्ट निशान हैं। घटना के बाद से आयकर कार्यालय में अफरातफरी का माहौल है और पूरे विभाग में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
यूपी में तबादला एक्सप्रेस: IPS संजीव त्यागी और शिवहरि मीणा का 24 दिन में 2 बार ट्रांसफर, दिनेश कुमार 14 बार इधर से उधर
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। इस बार 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें दो अधिकारियों का तो 18 और 24 दिन के भीतर दूसरी बार तबादला किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें