हाइलाइट्स
- 60244 सिपाहियों की ट्रेनिंग में शामिल होगा AI
- महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस
- यूपी पुलिस में 20,000 पदों पर भर्ती जल्द
UP Police Vacancy: उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में तकनीक के समावेश की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा है कि 60244 नव नियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल किया जाएगा। यह निर्णय पुलिस को भविष्य की चुनौतियों, जैसे साइबर क्राइम, आतंकवाद और संवेदनशील मामलों से निपटने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा रहेगी प्राथमिकता
राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। महिला अपराधों की रोकथाम और समाधान दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
आईजीआरएस प्रणाली को बताया देश में सर्वश्रेष्ठ
डीजीपी ने प्रदेश की जनसुनवाई प्रणाली (IGRS) को देश की सबसे प्रभावी प्रणाली बताया और कहा कि इसका बेहतर उपयोग सुनिश्चित कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
साइबर क्राइम पर होगी सख्त कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं, जो एक बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। इसके लिए पुलिसकर्मियों को सेवाकालीन प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे तकनीकी रूप से तैयार रहें और साइबर अपराध पर प्रभावी लगाम लगा सकें।
एटीएस और विजिलेंस में होंगे सुधार
राजीव कृष्ण ने कहा कि आतंकवाद और जासूसी गतिविधियों से निपटने के लिए एटीएस (ATS) में कुछ जरूरी बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन (IM) के मॉड्यूल को खत्म करने में राज्य ने बड़ी सफलता पाई है, लेकिन लगातार सतर्कता और सुधार जरूरी हैं। साथ ही, विजिलेंस विभाग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा।
ट्रैफिक जाम और ई-रिक्शा पर फोकस
राजधानी और अन्य शहरों में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से हो रहे ट्रैफिक जाम पर भी डीजीपी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इसका समाधान तलाशने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल्द वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी।
जल्द आएंगी नई भर्तियां
राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस विभाग में 20,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शासन से कुछ बिंदुओं पर सहमति मिलने के बाद विज्ञप्ति जल्द जारी की जाएगी। इसके साथ ही हाल ही में भर्ती हुए 60244 सिपाहियों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसमें आधुनिक तकनीकों का समावेश होगा।
AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में इस पद पर निकली भर्ती, सैलरी ₹ 2 लाख महीना, अप्लाई करने की यह है लास्ट डेट…
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गोरखपुर ने सुपर स्पेशियलिटी फैकल्टी (ग्रुप-A) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 50 पदों को भरा जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें