/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-16T140700.365.webp)
हाइलाइट्स
- पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 महिलाओं की मौत
- 300 मीटर तक फैल गया धमाके का मलबा
- घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
Amroha Factory Blast: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया इस धमाके में 5 महिलाओं की मौत हो गई है और करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/06/16/long2-1_1750059597.gif)
जानकारी के मुताबिक, मामला अमरोहा के (Amroha Factory Blast)अतरासी गांव के समीप का बताया जा रहा है। यह पटाखा फैक्ट्री अतरासी गांव से 2 किमी दूर जंगल में स्थित है, खबरों के मुताबिक, सोमवार 16 जून की सुबह 25 की संख्या में महिलाएं और पुरूष इस पटाखा फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे, काम करते वक्त ही फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। स्थानीयों ने बताया कि लगातार करीब 15 मिनट तक ब्लास्ट होता रहा।
300 मीटर तक फैल गया धमाके का मलबा
रिपोर्ट के मुताबिक, फैक्ट्री का(Amroha Factory Blast) धमाका इतना तेज था कि उसका मलबा करीब 300 मीटर तक फैल गया था। कई लोग तो इसी मलबे दब गए। ग्रामीणों का कहना है कि धमाका इतना तेज था सेकेंड में ही सब कुछ बदल गया धमाके की आवाज फैक्ट्री के पास उठता हुआ धुआं देखकर मौके पर वे पहुंचे और प्रशासन को धमाके की सूचना दी। जिला प्रशासन और पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। डीएम- निधि गुप्ता और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर मौजूद हैं।
क्या बता रहे लोग
स्थानीय निवासी सलमान अली ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि मैं अपने घर में खाना खाकर लेटा हुआ था, उसी वक्त मुझे कुछ फटने की आवाज सुनाई दी, मुझे तो यहीं लगा कि सड़क पर चलती किसी गाड़ी का टायर फट गया होगा, पर बाहर निकला तो चारों ओर अंधेरा जैसा आलम था, चारो तरफ काला धुआं फैल गया था। हम लोग धुएं की तरफ दौड़ते हुए गए। वहां पहुंचा तो पूरी फैक्ट्री टूट गई थी। वहां काम करने वाले मजदूर मलबे में दबे हुए थे।
अवैध रूप से संचालित थी पटाखा फैक्ट्री
बताया जा रहा है ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि यहां पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ हो, इसके पहले भी धमाका हो चुका है। इससे पहले 1 मई को रहरा क्षेत्र के भावली गांव में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था। उसमें एक बच्चा झुलस गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि इसमें प्रशासन की मिली भगत थी, इससे पहले 1 मई को रहरा क्षेत्र के भावली गांव में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था। उसमें एक बच्चा झुलस गया था। उस समय भी स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। बताया गया था कि नदी किनारे स्थित एक मकान में लंबे समय से अवैध पटाखा बनाने और पैकिंग का काम चल रहा था, जिसमें मजदूरी के लिए गांव की महिलाएं और बच्चे तक लगाए जा रहे थे। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि यह पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित थी। फैक्ट्री बिना लाइसेंस और सुरक्षा इंतजाम के चलाई जा रही थी। अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। आगे पता चला है कि यह फैक्ट्री हापुड़ के एक व्यक्ति की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें