हाइलाइट्स
- यूपी में 37 नायब तहसीलदार बने तहसीलदार
- राजस्व परिषद ने पदोन्नति सूची की जारी
- महिला अधिकारियों को भी मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
रिपोर्ट- आलोक राय
UP Naib Tehsildar Promotion: उत्तर प्रदेश में राजस्व प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने 37 नायब तहसीलदारों को प्रमोटिड कर तहसीलदार बना दिया है। यह प्रमोशन विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की सिफारिश के बाद किया गया है। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने इस संबंध में लिस्ट जारी कर दी है।
प्रमोशन पाए अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, फिरोजाबाद, आगरा, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, गाजियाबाद, मऊ, बांदा, अमरोहा, बदायूं जैसे प्रमुख जिलों के अधिकारी शामिल हैं।
कुछ प्रमुख नाम और वर्तमान तैनाती:
सुनील कुमार सिंह-1 – गोरखपुर सर्वेक्षण एवं अभिलेख इकाई
पूजा चौधरी – उन्नाव
प्रकाश सिंह यादव – सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया इकाई
अमित त्रिपाठी – यूपीसीडा कानपुर
ऋषि कुमार मिश्रा – लखनऊ विकास प्राधिकरण
कुमकुम मिश्रा – नगर निगम, लखनऊ
अनुराग – लखनऊ
सचिन पंवार – गाजियाबाद
इस प्रमोशन सूची में पुरुष अधिकारियों के साथ-साथ कई महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। यह दिखाता है कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। राजस्व परिषद ने कहा है कि सभी पदोन्नत अधिकारियों को उनकी मौजूदा जगह या नई जिम्मेदारियों के अनुसार जल्द निर्देश दिए जाएंगे।
प्रशासनिक मजबूती की दिशा में कदम
यह प्रमोशन इसलिए किया गया है ताकि प्रदेश में राजस्व और जमीन से जुड़े काम तेजी और ईमानदारी से हो सकें। तहसील स्तर पर इन अधिकारियों की नियुक्ति इसी लक्ष्य के लिए की गई है।
Lucknow Sahara Bazar Auction: सहारा बाजार की नीलामी करेगा LDA, नए दुकानदारों को मिलेंगे ये विकल्प…
राजधानी लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित सहारा बाजार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेचने जा रहा है। यह कॉमर्शियल प्लॉट गोमती नगर के विभूति खंड में स्थित है और इसमें लगभग 150 दुकानें बनी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें