/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-28-PPS-Officer-transfer-updates-zxc.webp)
रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- यूपी में PPS स्तर के 28 अधिकारियों के हुए तबादले
- महिला अफसरों को भी मिली अहम जिम्मेदारी, लखनऊ में तैनाती
- गृह विभाग का निर्देश: अधिकारी तुरंत लें नई तैनाती का कार्यभार
UP PPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर पुलिस उपाधीक्षक (PPS) स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने सूची जारी कर कुल 28 अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद से अन्य जिलों में भेजे गए अधिकारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/t-ransfer-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/t-ransfer-2-300x260.webp)
तबादले की सूची में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यरत अधिकारियों को अन्य जनपदों में भेजा गया है। सहायक सेनानायक, 1वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ में कार्यरत रजनीश कुमार यादव को मथुरा की 4वीं वाहिनी एसएसएफ में भेजा गया है। वहीं, लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रहीं अंशु जैन को बलिया भेजा गया है।
जनपद स्तर पर फेरबदल, कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
हरिराम यादव को फिरोजाबाद से खीरी भेजा गया है।
विनीत कुमार को कानपुर नगर से अलीगढ़ में एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी बनाया गया है।
पीतम पाल सिंह को मुरादाबाद से कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है।
जितेन्द्र सिंह परिहार अब चंदौली में सेवाएं देंगे, जो पहले इटावा में तैनात थे।
श्रीमती अपेक्षा निम्बाडिया को इटावा से बलिया भेजा गया है।
महिला अधिकारियों को भी मिली अहम जिम्मेदारी
सृष्टि सिंह को देवरिया से लखनऊ भेजा गया है, जहां वह कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त होंगी।
श्वेता आशुतोष ओझा को प्रयागराज कमिश्नरेट से लखनऊ के सतर्कता अधिष्ठान में भेजा गया है।
एसएसएफ, पीएसी और रेलवे में भी बदलाव
अजीत चौहान को संतकबीरनगर से एसएसएफ सहारनपुर में सहायक सेनानायक नियुक्त किया गया है।
अभय नाथ मिश्र को अम्बेडकरनगर से रेलवे, सहारनपुर भेजा गया है।
सुधांशु शेखर अब एटा से बागपत में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
सुरेश कुमार को मुरादाबाद से गाजियाबाद में यूपीपीसीएल में भेजा गया है।
एसटीएफ, सतर्कता और तकनीकी सेवाओं में भी नियुक्तियां
अमित सक्सेना को लखनऊ से एसटीएफ लखनऊ भेजा गया है।
सतीश चन्द्र शुक्ला को तकनीकी सेवाएं, लखनऊ में तैनाती मिली है।
अजय प्रताप सिंह को चंदौली से कन्नौज भेजा गया है।
UP Panchayat Elections: उत्तर प्रदेश में अप्रैल-मई 2026 में होंगे पंचायत चुनाव, जून 2025 से मतदाता सूची संशोधन अभियान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Panchayat-Elections-April-may-2026-revision-voter-list-starts-June-2025-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का आगाज हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2026 में अप्रैल-मई के बीच पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है। इससे पहले जून 2025 से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें