Advertisment

12 PCS Transfer UP: यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 66 PCS के बाद 12 और अफसर इधर से उधर

12 PCS Transfer UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक गलियारों में 'तबादला एक्सप्रेस' तेजी से दौड़ रही है। रविवार देर रात 66 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण के बाद, सोमवार सुबह भी योगी सरकार ने 12 और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है।

author-image
anurag dubey
12 PCS Transfer UP: यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 66 PCS के बाद 12 और अफसर इधर से उधर

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स

  • योगी सरकार ने 12 और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर
  • रविवार को 66 पीसीएस अफसरों का बड़ा फेरबदल
  • फेरबदल से पूरे राज्य के ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप
Advertisment

12 PCS Transfer UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक गलियारों में 'तबादला एक्सप्रेस' तेजी से दौड़ रही है। रविवार देर रात 66 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण के बाद, सोमवार सुबह भी योगी सरकार ने 12 और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। इस ताबड़तोड़ प्रशासनिक फेरबदल से पूरे राज्य के ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है, और इसे आगामी 2027 विधानसभा चुनावों से पहले सरकार की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

publive-image

लगातार दूसरे दिन बड़े पैमाने पर तबादले

नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार देर रात 66 पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद, सोमवार सुबह जारी की गई सूची में 12 और अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और विभिन्न जिलों व विभागों में नई ऊर्जा लाना है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि प्रशासनिक मशीनरी को चुस्त-दुरुस्त किया जाए ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके और जनता को बेहतर सेवाएं मिलें।

यह भी पढ़ें: UP Basic Teachers Transfer Timetable: बेसिक शिक्षकों के तबादले का नया टाइम टेबल जारी, इस दिन है आवेदन की आखिरी डेट 

Advertisment

किसे कहां भेजा गया

  • अपर जिलाधिकारी (नगर) आगरा अनूप कुमार को संयुक्त निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय, लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है।
  • प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ, यमुनाधर चौहान को अपर जिलाधिकारी (नगर) आगरा के पद पर भेजा गया है।
  • उपजिलाधिकारी कन्नौज, रामकेश सिंह को प्रबंध प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ बनाया गया है।
  • अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमरोहा, बृजेश कुमार त्रिपाठी को संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
  • अपर आयुक्त मेरठ मंडल, गरिमा सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमरोहा बनाया गया है।
  • अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कासगंज, राकेश कुमार पटेल को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • नगर मजिस्ट्रेट इटावा, दिग्विजय प्रताप सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कासगंज बनाया गया है।
  • उपजिलाधिकारी इटावा, राजेंद्र बहादुर को यहीं पर नगर मजिस्ट्रेट का पदभार सौंपा गया है।
  • अपर जिलाधिकारी (वि/रा) रामपुर, अम्बरीश कुमार बिन्द को अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया है।
  • नगर मजिस्ट्रेट रामपुर, संदीप कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) रामपुर के पद पर नई तैनाती दी गई है।
  • उपजिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, रेशमा सहाय को उपजिलाधिकारी कन्नौज बनाया गया है।
  • वहीं, उपजिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, रेणुका दीक्षित को उपजिलाधिकारी इटावा के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रविवार को 66 पीसीएस अफसरों का बड़ा फेरबदल 

इससे पहले, रविवार देर रात हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 66 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। इस सूची में अलग-अलग जनपदों में तैनात उपजिलाधिकारियों (SDM) को इधर से उधर किया गया। स्थानांतरण के दौरान, कुछ अधिकारियों को अलग-अलग विभागों में भी भेजा गया। इनमें 42 अधिकारियों को उपजिलाधिकारी, 17 अधिकारियों को नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त और चार अधिकारियों को विशेष कार्याधिकारी (OSD) के पद पर कार्यभार सौंपा गया है।

Barabanki Stampede: यूपी की भगदड़ त्रासदी, 2025 में कई जिंदगियां लील गईं, महाकुंभ से मंदिरों तक मौत का तांडव

Advertisment

Barabanki Stampede: साल 2025 उत्तर प्रदेश के लिए कई मायनों में एक दुखद और हृदय विदारक वर्ष साबित हो रहा है। धार्मिक आस्था और उमंग के पर्व, जो आमतौर पर खुशियों और उल्लास का प्रतीक होते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

CM Yogi सीएम योगी transfer list यूपी सरकार का आदेश Transfer of PCS officers reshuffle in UP UP government order transfer of SDM पीसीएस अफसरों का तबादला यूपी में फेरबदल तबादला लिस्ट एसडीएम का ट्रांसफर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें