/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-lucknow-100-new-drugs-added-to-up-government-hospitals-list-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- सरकारी अस्पतालों में 100 नई दवाएं शामिल, कुल 397 दवाएं
- ICU, सूजन, मल्टी-विटामिन दवाएं अब सरकारी सूची में
- एक-दो माह में नई दवाएं अस्पतालों में उपलब्ध होंगी
Lucknow Govt Hospitals Drug List: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। सरकार ने अस्पतालों की ड्रग लिस्ट (UP government hospital drug list) में 100 नई दवाओं को शामिल किया है, जिससे अब कुल दवाओं की संख्या बढ़कर 397 हो गई है।
पहले सरकारी अस्पतालों की ड्रग लिस्ट में केवल 297 दवाएं शामिल थीं, लेकिन अब इसमें आईसीयू, सूजन और मल्टी-विटामिन जैसी महत्वपूर्ण दवाओं को जोड़ा गया है।
सरकारी अस्पतालों में नई दवाएं
नई ड्रग लिस्ट में 100 नई दवाएं शामिल की गई हैं। इनमें सूजन, संक्रमण, मल्टी-विटामिन, एंटासिड और अन्य आवश्यक दवाओं का समावेश है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी एक से दो माह में अस्पतालों को पूरी नई दवाओं की आपूर्ति हो जाएगी। इन नई दवाओं को सरकारी अस्पतालों के लिए ड्रग कॉरपोरेशन द्वारा भेजा गया है। बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने बताया कि इन दवाओं की आपूर्ति पहले ही की जा चुकी है और जल्द ही बाकी दवाएं भी अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग की पहल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को कई नई दवाएं मिलेंगी, जिनकी पहले कमी थी। खासकर आईसीयू, सूजन व संक्रमण जैसी स्थितियों में उपयोग होने वाली दवाएं, जो पहले अस्पतालों के लोकल पर्चेज पर निर्भर थीं, अब सरकारी व्यवस्था के तहत उपलब्ध होंगी। सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. कजरी के मुताबिक, ईडीएल लिस्ट में जो नई दवाएं जोड़ी गई हैं, उन्हें अस्पतालों में भेजा जा चुका है। यह मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार साबित होगा।
नए दवाओं में शामिल हैं ये प्रमुख नाम
नई ड्रग लिस्ट में शामिल दवाओं में प्रमुख तौर पर सूजन व संक्रमण के इलाज के लिए चाइमोरल, सिरप एंटासिड, विटामिन बी 12 मेथाइल कोबालामिल, विटामिन थाईमिन जैसी दवाएं शामिल हैं। ये दवाएं विशेष रूप से गंभीर बिमारियों के इलाज में मददगार साबित हो सकती हैं।
क्यों थी जरूरी ये सुधार?
सरकारी अस्पतालों में पहले बहुत सी दवाएं उपलब्ध नहीं थीं, जिनकी जरूरत आईसीयू, सर्जरी और अन्य गंभीर इलाज के दौरान होती थी। इन दवाओं की कमी को लेकर अक्सर मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी होती थी। अब सरकार की नई पहल से अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और उनकी इलाज की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आएगी।
स्वास्थ्य विभाग का दावा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि एक से दो माह के भीतर नई दवाओं की पूरी आपूर्ति अस्पतालों में हो जाएगी। इस समय मरीजों को राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें महंगी दवाएं खरीदने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। सरकार की यह पहल मरीजों के इलाज को और प्रभावी बनाने में सहायक साबित होगी।
UPPCL New Electricity Model: लखनऊ-नोएडा समेत 5 शहरों में 15 नवंबर से लागू होगी नई बिजली व्यवस्था
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-electricity-vertical-system-change-lucknow-noida-new-power-model-15-nov-update-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था का बड़ा बदलाव (UP electricity system change) 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है। पावर कारपोरेशन UPPCL ने दावा किया है कि नई वर्टिकल व्यवस्था (Vertical Restructuring System) से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें