Advertisment

भोपाल में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: 7 महीने में की थी 25 शादियां, सिपाही ने कुंवारा बन रचाई शादी, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

UP Looteri Dulhan Anuradha Paswan: भोपाल में फर्जी शादियों के जरिए लाखों की ठगी करने वाली 'लुटेरी दुल्हन' अनुराधा पासवान को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अब तक करीब 25 लोगों को नकली शादी का झांसा देकर ठगा है।

author-image
Bansal news
UP Looteri Dulhan Anuradha Paswan arrested from bhopal zxc

हाइलाइट्स

  • 25 फर्जी शादियों से लाखों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
  • भोपाल से ऑपरेट हो रहा था नकली शादी गिरोह
  • पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर लुटेरी दुल्हन को पकड़ा
Advertisment

UP Looteri Dulhan Anuradha Paswan: भोपाल में फर्जी शादियों के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली 'लुटेरी दुल्हन' को राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। 23 वर्षीय आरोपी अनुराधा पासवान ने अब तक करीब 25 व्यक्तियों से नकली शादी कर उनसे नकदी, जेवर और मोबाइल ठगे हैं।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है आरोपी

अनुराधा पासवान उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार की रहने वाली है। वह फिलहाल भोपाल में रह रही थी। उसने हाल ही में भोपाल के कालापीपल क्षेत्र के पन्ना खेड़ी गांव में एक और फर्जी शादी कर वहां डेरा डाल रखा था।

राजस्थान के युवक से की थी फर्जी शादी

3 मई 2025 को सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना क्षेत्र निवासी विष्णु शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी कि उसे खंडवा निवासी सुनीता और पप्पू मीना नामक एजेंटों ने एक लड़की से शादी कराने का झांसा देकर भोपाल निवासी अनुराधा का फोटो दिखाया। कोर्ट में नकली एग्रीमेंट कराकर उससे 2 लाख रुपये लेकर शादी करवा दी गई। शादी के महज तीन दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

Advertisment

बोगस ग्राहक बनकर पुलिस ने रची योजना

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने भोपाल में एक सिपाही को अविवाहित ग्राहक बनाकर फर्जी शादी की योजना बनाई। जब एजेंट ने लड़की की तस्वीरें दिखाई, तो फरार अनुराधा की पहचान हो गई। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे पन्ना खेड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया।

भोपाल से चल रहा था फर्जी शादी गिरोह

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा गिरोह भोपाल से संचालित होता था। गिरोह में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जन जैसे नाम शामिल हैं। ये भोपाल के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय थे। यह लोग मोबाइल के जरिए 2 से 5 लाख रुपये लेकर नकली शादियों का सौदा करते थे।

गिरफ्तारी के बाद गिरोह की तलाश तेज

राजस्थान पुलिस ने अनुराधा से पूछताछ शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ठगे गए पीड़ितों से संपर्क कर रही है और चोरी किए गए जेवर व नगदी की बरामदगी के प्रयास भी चल रहे हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

Bijnor: कार्बेट रेंज में मृत मिले बाघ के दो शावक, वन विभाग में मचा हड़कंप, हिंसक हमले का अनुमान

UP Bijnor Tigress two tiger cubs found dead zxc

कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के लकड़घाट जंगल में बाघ के दो शावकों के सड़े-गले शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों शव अलग-अलग स्थानों पर पाए गए, जिनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उनके लिंग की पहचान भी नहीं हो सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
bhopal news maharajganj news looteri dulhan sonbhadra news Sonbhadra Looteri Dulhan UP Looteri Dulhan UP Bride loot Scam UP Fake marriage scam Up Bride Fake marriage scam Sawai Madhopur Anuradha Paswan UP Looteri Dulhan Anuradha Paswan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें