/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/17-नवंबर-उन्नाव-में-बढ़ेगें-जमीनों-के-दाम.webp)
हाइलाइट्स
- 20 से 30 फीसदी तक महंगी होगी जमीन
- कृषि भूमि में 22 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव
- ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 से 30 फीसदी की वृद्धि
UP Land Circle Rate Increase 2025: उत्तर प्रदेश में अगले माह से जमीनों पर नया सर्किल रेट लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस नए सर्किल रेट में जमीने 25 से 30 प्रतिशत, अवासीय भूमि में और कृषि भूमि में 22 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इसको लेकर उन्नाव जिला प्रशासन ने प्रस्तावित वृद्धि पर आपत्तियां मांगी है। आपत्ति का निस्तारण के बाद उन्नाव में 17 नवंबर से नया सर्किल रेट लागू कर दिया जाएगा। रजिस्ट्री विभाग के सूत्रों के मुताबिक, नए सर्किल रेट में सेगमेंट मार्ग (राष्ट्रीय व राज्यमार्ग) पर स्थित संपत्तियों की दरों में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है, डीएम सर्किल रेट में 17 नवंबर से होने वाली वृद्धि के साथ ही जमीन की खरीद-फरोख्त महंगी होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today 28 October 2025: फिर सोने-चांदी के रेट में गिरावट, जानें आज का गोल्ड रेट
खबरों के मुताबिक, 16 नवंबर तक जिस क्षेत्र में जमीन की कीमत पांच हजार प्रति वर्ग मीटर रहेगी, 17 नवंबर से उसमें पांच सौ से डेढ़ हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। नगरीय व अर्द्धनगरीय क्षेत्र की अकृषक यानि आवासीय भूमि की दर में 30 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र की अकृषक भूमि की दर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। सभी क्षेत्रों की कृषि योग्य भूमि की दरों में 25 फीसदी तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। एक अनुमान के आधार पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 से 30 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है।
झांसी में 12 साल के बच्चे की हत्या: गला काटा, प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान, प्रॉपर्टी विवाद की वजह से ताऊ-ताई पर आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jhansi-Child-Murder-Case-property-dispute-hindi-news.webp)
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव में एक 12 साल के बच्चे की निर्दयता से हत्या कर दी गई। बच्चे का गला रेत दिया गया था और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को खेत के एक कमरे से बरामद किया, जिस पर ताला लगा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें