Advertisment

UP News: ललितपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से ₹7500 नकद, घी, टिफिन मिलने पर जेल अधीक्षक सस्पेंड

Rizwan Zahir Jail: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से VIP सुविधाएं और नकदी मिलने पर हड़कंप मच गया। शासन ने जेल अधीक्षक को निलंबित कर अनुशासनिक जांच शुरू कर दी है।

author-image
Bansal news
UP Lalitpur jail Mukesh kumar suspended Rizwan zahir barrack contraband zxc

हाइलाइट्स

  • ललितपुर जेल में बंदी की बैरक से मिले VIP सामान
  • पूर्व सांसद की बैरक से ₹7500 नकद व घी-टिफिन बरामद
  • जेल अधीक्षक निलंबित, अनुशासनिक जांच शुरू
Advertisment

Rizwan Zahir Jail: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला कारागार में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूर्व सांसद और वर्तमान बंदी रिजवान जहीर की बैरक से नियमों के खिलाफ कई प्रतिबंधित सामान मिलने के बाद शासन ने जेल अधीक्षक मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ₹7500 नकद जैसे कई ऐसे सामान मिले जो कि जेल नियमों के खिलाफ हैं

बैरक से मिले आलीशान सुविधाएं और नकदी

यह मामला उस समय सामने आया जब 31 मई 2025 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासनिक आधार पर की गई तलाशी में डनलप का गद्दा, बैटरी से चलने वाला पंखा, देशी घी, अचार, टिफिन, तेल, साबुन, शैम्पू, क्रीम और ₹7500 नकद जैसे कई ऐसे सामान मिले जो कि जेल नियमों के खिलाफ हैं।

डीआईजी जेल की रिपोर्ट के बाद बड़ी कार्रवाई

तलाशी के बाद डीआईजी जेल की रिपोर्ट शासन को सौंपी गई, जिसमें जेल अधीक्षक की भूमिका को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके आधार पर शासन ने मुकेश कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि इस जेल में पहले भी जेलर और डिप्टी जेलर पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब जेल अधीक्षक पर हुई कार्रवाई ने एक बार फिर जेल में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन की सख्त चेतावनी

प्रशासन का कहना है कि बंदियों को विशेष सुविधाएं देना या जेल नियमों का उल्लंघन करना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि जेल व्यवस्था में अनुशासन बना रहे।

Ambedkar Nagar News: XEN ने उपभोक्ता को जड़ा थप्पड़, 53 यूनिट के 5712 रुपये बिल पर बवाल, वीडियो वायरल

Advertisment

Electricity bill dispute Ambedkarnagar, XEN Ashish Yadav misconduct, Ambedkarnagar electricity office controversy, Ambedkarnagar News, UP News,

अम्बेडकरनगर जिले में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड अकबरपुर कार्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) आशीष यादव की दबंगई का वीडियो सामने आया है। बिजली बिल को लेकर शिकायत करने पहुंचे एक उपभोक्ता और उसके भाई के साथ बदसलूकी, थप्पड़ और बंधक बनाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें

Lalitpur jail news Mukesh Kumar suspended Rizwan Zahir jail contraband in jail jail superintendent suspended DIG jail report prison inspection Uttar Pradesh banned items in barrack cash recovered in jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें