रिपोर्ट : रूपेश जैन – ललितपुर
हाइलाइट्स
- देवगढ़ निरीक्षण में मधुमक्खियों के हमले से CDO बेहोश
- ADM समेत 25 अधिकारी घायल, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर
- विशेष सचिव सुनील वर्मा का दौरा हमले के बाद स्थगित
Lalitpur Bee Attack: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के देवगढ़ क्षेत्र में रविवार को विकास योजनाओं के निरीक्षण पर पहुंची अधिकारियों की टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) कमलाकांत पांडे बेहोश हो गए, जबकि अपर जिलाधिकारी (ADM) राजेश श्रीवास्तव समेत करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों में नायब तहसीलदार, पुलिस उपनिरीक्षक, लेखपाल, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसर भी शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान मचा हड़कंप, CDO को आए गंभीर डंक
रेशम विकास व युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव IAS सुनील वर्मा दो दिन के दौरे पर जिले में हैं। इसी क्रम में रविवार को उनकी टीम देवगढ़ क्षेत्र के दशावतार मंदिर के पास विकास कार्यों का निरीक्षण कर रही थी। दोपहर करीब 1 बजे टीम जैसे ही मंदिर से एक किलोमीटर आगे पहुंची, मधुमक्खियों का झुंड अचानक हमला बोल दिया।
CDO कमलाकांत पांडे को सबसे ज्यादा डंक लगे, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गए। ADM राजेश श्रीवास्तव की हालत भी गंभीर हो गई, जिन्हें बाद में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने बचाई जान
हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए सभी को बचाया और प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
CDO को करीब एक घंटे बाद होश आया। मेडिकल स्टाफ की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है। ADM की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अन्य घायल अफसरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
10 से अधिक प्रशासनिक अफसर हुए घायल
इस हादसे में रेशम विभाग के विशेष सचिव सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार घनेंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, लेखपाल सूर्यांश और शशांक, समेत करीब 10 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी घायल हुए हैं।
घटना पर प्रशासन सतर्क
घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मधुमक्खियों के हमले की यह घटना शासन को भी अवगत कराई गई है। विशेष सचिव सुनील वर्मा का देवगढ़ दौरा अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने वन विभाग और आपदा प्रबंधन टीम को भी घटनास्थल पर भेजा है।
UPSC Prelims 2025: फिजिक्स-मैथ के सवालों ने घुमाया दिमाग, कैंडिडेट्स ने शेयर किया एक्सपीरियंस
यूपीएससी (UPSC) की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को पूरे देश के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। नोएडा में कुल 44 और गाजियाबाद में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां हजारों कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें