/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lakhimpuri-Kheri-leopard-attack-young-man-caught-by-forest-team-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- लखीमपुर में तेंदुए ने युवक पर किया जानलेवा हमला
- मिहीलाल ने तेंदुए से बहादुरी से की भिड़ंत, वीडियो वायरल
- तेंदुए के हमले में 5 लोग घायल, वन विभाग ने पकड़ा
Lakhimpur Leopard Attack News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से तेंदुए के हमले से जुड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। खबर जुगनूपुर गांव की जहां मिहीलाल नामक युवक ईंट भट्ठे में काम कर रहा था कि अचानक उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक ने बहादुरी से तेंदुए का सामना करते हुए उसे जमीन के बल दबोचे रखा। वहीं ग्रामीण भी लगातार ईंट-पत्थर मारकर तंदुए को भगाने की कोशिश कर रहे थे।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1937515806616629618
विस्तार में जानें
यहां एक ईंट भट्ठे में घुसे तेंदुए ने अचानक युवक पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से डरने के बजाए युवक उससे डट कर लड़ा और तेंदुए को जमीन पर चोक करके रखा। इस बीच वहां मौजूद ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर मारकर युवक को बचाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने इसका वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब जो भी यह वीडियो देख रहा है, वह युवक की हिम्मत को सलाम कर रहा है।
ग्रामीणों के हमले से डर कर भागा तेंदुआ
ग्रामीणों के ईंट-पत्थर मारने से तेंदुआ भाग खड़ा हुआ, जिससे युवक की जान समय रहते बचा ली गई। हालांकि तेंदुए से लड़ाई में युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर रेंजर और वन दारोगा पहुंचे तो घायल तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया। इससे वन दारोगा और रेंजर समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर तेंदुए को पकड़ लिया है।
केले के खेत में घुसा तेंदुआ
धौरहरा वन रेंज के जुगनूपुर गांव में मेड़ईलाल वर्मा के ईंट भट्ठे की चिमनी में छिपे तेंदुए ने गिरधारी पुरवा निवासी 35 वर्षीय मिहीलाल पर अचानक हमला कर दिया। घटना देख पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तुरंत दौड़े और तेंदुए पर ईंट-पत्थर फेंककर मिहीलाल को बचाया। हमले से घबराकर तेंदुआ वहां से भागकर केले के खेत में जा छिपा। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत क्षेत्रीय वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी को इसकी सूचना दी।
वन विभाग की टीम पर किया हमला
तेंदुए द्वारा वन विभाग की टीम पर किए गए हमले में वन दारोगा राजेश कुमार दीक्षित, रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी, पीआरवी आरक्षी राम सजीवन और एक ग्रामीण गांव जुगुनूपुर निवासी इकबाल खां घायल हो गए। घायलों को सीएचसी धौरहरा लाया गया। जहां डॉक्टर ने फौरी इलाज के बाद मिहीलाल, इकबाल खां, वन दरोगा राजेश दीक्षित को लखीमपुर रेफर कर दिया। मामूली घायल रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी और पीआरवी आरक्षी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Haidari Dal leader Arrested: बरेली में गिरफ्तार हुआ नबू, मदरसे के छात्र से किया था दुष्कर्म, फोन में मिले अश्लील वीडियो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-bareilly-Haidari-dal-leader-arrested-nabu-hassan-40-obscene-videos-found-zxc-750x472.webp)
फरीदपुर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर “हैदरी दल 25 बरेली” नामक ग्रुप चला रहा था और भड़काऊ पोस्ट कर समाज में तनाव फैलाने का आरोपी बताया जा रहा है। इसके अलावा, आरोपी पर मदरसे के एक छात्र के साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप भी लगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें