(रिपोर्ट- सत्येंद्र पाण्डेय)
Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें रास्ते पर खड़े गन्ने से लदे एक ट्रक में ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह हादसा कप्तानगंज-हाटा मार्ग पर नगर पंचायत मथौली में हुआ। जब बिहार के मदनपुर माई स्थान से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
तीन की मौत, पांच घायल
हादसे में मृतकों की पहचान पगरा निवासी अवधेश चौहान (40), मंशा देवी (40) और फर्द मुंडेरा के कांता चौहान (65) के रूप में हुई है। गंभीर घायलों में ऑटो चालक गगन कुशवाहा (36), बुल्ला देवी (34), दिवाकर (10), कलावती (45) और राजभवन (50) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी मथौली ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ऑटो से पगरा गांव जा रहे थे श्रद्धालु
घायलों के अनुसार, वे सभी सुबह 5:15 बजे कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से एक ऑटो में सवार होकर पगरा गांव जा रहे थे। सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे। ऑटो की तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े ट्रक को न देख पाने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
मृतकों के शव का होगा पोस्टमार्टम
इस मामले पर सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि ट्रक से ऑटो की टक्कर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसमे 5 घायल हैं, 3 मृतकों के शव का पोस्टमार्टम और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है सीसीटीवी फुटेज वह अन्य साक्ष्य के के जरिए उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।