हाइलाइट्स
- युवक ने युवती पर फेका ज्वलनशील पदार्थ
- मुठभेड़ में युवक घायल हालत स्थिर
- भारी तादाद में हथियार जब्त
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। बीती रात (24 मार्च 2025) एक युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार 25 मार्च की सुबह अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियान को अंजाम दिया, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी।
युवती की हालत पहले से बेहतर
बता दें कि 24 मार्च की रात थाना विशुनपुरा क्षेत्र में एक युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की सूचना मिली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में थाना विशुनपुरा में मुकदमा संख्या 73/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 124(1) (हमला), 333 (गंभीर चोट) और 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत केस दर्ज हुआ है।
पुलिस पर किया जानलेवा हमला

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना विशुनपुरा और स्वाट की संयुक्त टीम गठित की। 25 मार्च की सुबह पुलिस को खबर मिली कि अभियुक्त चन्दन कुमार (पुत्र बेचू प्रसाद, निवासी दुदही, वार्ड नंबर 08, थाना विशुनपुरा) बैकुंठ पुर कोठी के जंगल में छिपा हुआ है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जंगल में घेराबंदी शुरू की। कांबिंग ऑपरेशन के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चन्दन कुमार के दाहिने पैर में गोली लगी और वे घायल हो गया।
भारी तादाद में हथियार जब्त
घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस को मिलेगा नकद पुरस्कार
इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने टीम की सराहना की और 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। मुठभेड़ में शामिल प्रमुख पुलिसकर्मियों में थाना विशुनपुरा के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, स्वाट प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, उप-निरीक्षक आलोक यादव, विनय प्रताप सिंह, विजय शंकर यादव और अन्य जवान शामिल थे।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
पुलिस ने बरामद सामानों और अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारणों और संभावित साजिश की जाँच के लिए पुलिस गहन पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। वे पुलिस से सख्त कदमों की माँग कर रहे हैं।
गुलफाम सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश, साइलेंट किलिंग के लिए खास इंजेक्शन का किया इस्तेमाल, 6 गिरफ्तार
Gulfam Singh Murder Case: भाजपा नेता गुलफाम सिंह की रहस्यमय हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के दबथरा हिमांचल गाँव में उन्हें एक खास इंजेक्शन लगाकर मार डाला गया। यह हत्या “साइलेंट किलिंग” के तहत अंजाम दी गई, जिसकी साजिश तीन महीने पहले से रची जा रही थी। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन फरार हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें