Advertisment

यूपी में किसानों का सम्मान: एक हेक्टेयर में 79 क्विंटल गेहूं की खेती के साथ गोरखपुर का किसान अव्वल, CM योगी ने की तारीफ

Uttar Pradesh Kisan Samman Diwas 2024 Chaudhary Charan Singh Jayanti Update; उत्तरप्रदेश के लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' चरण सिंह चौधरी की 122 वीं जयंती मनाई गई। बता दें साल 2002 से चौधरी चरण सिंह की जयंती को 'किसान सम्मान दिवस' मनाया

author-image
Manya Jain
UP Kisan Samman Diwas

UP Kisan Samman Diwas

UP Kisan Samman Diwas: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' चरण सिंह चौधरी की 122 वीं जयंती मनाई गई। बता दें साल 2002 से चौधरी चरण सिंह की जयंती को 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

Advertisment

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने किसानों का सम्मान भी किया। साथ ही चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ ने किसानों के सम्मान के साथ-साथ उच्चतम फसल उगाने वाले सफल किसानों कि तारीफ भी की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि- किसानों का पुरुषार्थ प्रेरणादायी है"।

एक हेक्टेयर में की 79  क्विंटल गेहूं की खेती 

सीएम ने उच्चतम फसल वाले किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि इनका पुरुषार्थ प्रेरणादायक है और यह साबित करता है कि खेती घाटे का सौदा नहीं है। ईमानदारी और मेहनत से खेती करने पर इसके सुखद परिणाम मिलते हैं।

Advertisment

publive-image

उन्होंने गोरखपुर के श्याम दुलारे यादव ने एक हेक्टेयर खेती में 79  क्विंटल गेहूं उत्पादन और रायबरेली के फूलचंद की 44.12 क्विंटल फसल का उल्लेख किया। जालौन के हेमंत कुमार ने 45 क्विंटल मटर, और पीलीभीत के सिंगार सिंह ने 28.40 क्विंटल सरसों का उत्पादन किया।

ये भी पढ़ें: इंदौर में लोकायुक्त की छापेमारी: असिस्टेंट मैनेजर के पास मिली करोड़ों की बेनामी संपत्ति, हुआ खुलासा 

publive-image

अन्य किसानों में राजीव कुमार, नंदलाल, श्रीरामबचन, और मथुरा के महेश चंद शामिल रहे, जिन्होंने उच्च पैदावार की मिसाल पेश की। सीएम ने इनकी सफलता की कहानी अन्य किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया और कृषि विभाग को उनके तरीकों को कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रचारित करने की सलाह दी, ताकि अधिक किसान प्रेरित होकर आधुनिक और लाभकारी खेती अपनाएं।

Advertisment

प्रदेश में प्राकृतिक खेती को लेकर नए आयाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खेती की लागत को घटाने और विषमुक्त खेती की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि धरती को हम मां कहते हैं, लेकिन उसकी सेहत की देखभाल में कमी कर रहे हैं।

publive-image

इसे सुधारने के लिए हमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग, प्रशिक्षण और जानकारी को अपनाना होगा। वर्तमान में प्रदेश में लगभग सवा लाख एकड़ क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती की जा रही है, लेकिन इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित बनाया जा सके।

आमदनी बढ़ाने को सरकार ने की पहल

सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने साढ़े सात वर्ष में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दी। 14 लाख निजी नलकूपों को प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में विद्युत उपलब्ध कराया जा रहा है।

Advertisment

publive-image

इसके एवज में दो से ढाई हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष सरकार अपने पास से पैसा दे रही है। पहले से लगे ट्यूबवेल को सोलर पैनल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकें, इसके लिए भी केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से कई पहल की गई है।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में जिंदा लड़की का क्रियाकर्म: परिवार के खिलाफ जाकर बेटी ने की प्रेमी से शादी, परिजनों ने कर दी तेरहवीं

uttar pradesh news yogi adityanath Charan Singh Chaudhary 122nd birth anniversary Kisan Samman Diwas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें